Khuti : PLFI का उग्रवादी जिदन गुड़िया के मारे जाने के बाद गांव लगातार.इन की टीम उसके गांव पहुंची. जीदन गुड़िया के तोरपा थाना क्षेत्र स्थित कोचा करंजटोली गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. खबर लिखे जाने तक जीदन गुड़िया के परिवार वालों को पुलिस की ओर से जिदन गुड़िया के मुठभेड़ में मारे जाने की कोई सूचना नहीं दी गई है. परिवार के लोग खूंटी जाने की तैयारी में हैं.अभी भी गांव वालों को जिदन के मुठभेड़ में मारे जाने की सूचना नहीं हुई है.
वर्ष 2010 में जेल से फरार हुआ था जिदन गुडिया
जिदन गुडिया वर्ष में 2005 में पीएलएफआई से जुड़ा था. इससे पहले वो टेलर का काम करता था. वर्ष 2006 में इलाज कराने के जाने के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार किया था. फिर सितंबर 2010 में जीदन गुडिया जेल से फरार हो गया था. जेल से फरार होने के बाद जिदन गुडिया का संगठन में ओहदा बढ़ा और उसे दक्षिणी छोटानागपुर कमिटी का हेड बना दिया गया. जानकारी के अनुसार जेल में जब जिदन गुडिया बंद था तो उससे जो मिलने जाता था उसके कहता था कि ये सब काम छोड़ देगा और सही से जीवन यापन करेगा. इसी बीच वर्ष 2009 में उसके खिलाफ मुरहू थाना में दो चार्जशीट दायर किया गया. उसके बाद जिदन खूंटी जेल से 2010 में फरार हो गया.
देखें वीडियो-
इसे भी पढ़ें- खूंटीः PLFI का कुख्यात उग्रवादी जीदन गुड़िया मुठभेड़ में ढे़र, 15 लाख का इनामी था
मुठभेड़ में मारा गया उग्रवादी जिदन गुड़िया
झारखंड पुलिस ने पिपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) के उग्रवादी जिदन गुड़िया को मार गिराया है. वह 15 लाख का इनामी उग्रवादी था और पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के बाद संगठन में दूसरा स्थान रखता था. घटना सोमवार की सुबह के करीब 9.08 मिनट की है. पुलिस ने एक एके-47 भी बरामद किया है. पीएलएफआइ के जोनल कमांडर जिदन गुड़िया दिनेश गोप के बाद संगठन में दूसरा स्थान प्राप्त था. झारखंड पुलिस ने जिदन गुड़िया के ऊपर 15 लाख का इनाम का घोषित कर रखा था. जिदन गुड़िया खूंटी जिले के तोरपा थाना क्षेत्र के कोंचा गांव का रहने वाला था. पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था जिदन गुड़िया, पुलिस को काफी लंबे समय से थी तलाश.
इसे भी पढ़ें- पीएलएफआई के नाम का फायदा उठा कर दूसरे अपराधी गिरोह मांग रहे हैं लेवी
इस वर्ष पीएलएफआई के 6 उग्रवादी मारे गए
हाल के कुछ महीनों में झारखंड पुलिस के द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई से पीएलएफआई उग्रवादी संगठन बैकफुट पर नजर आ रहे हैं. इस वर्ष पुलिस ने कई बड़ी कार्रवाई करते हुए पीएलएफआई उग्रवादी संगठन 6 उग्रवादियों को मार गिराया है. जिदन गुड़िया के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद पीएलएफआई संगठन को बड़ा झटका लगा है.