Search

Advertisement

किसान आंदोलन :  किसान एकता मोर्चा का फेसबुक एकाउंट ब्लॉक, फिर बहाल, वजह क्या!

 NewDelhi : किसान आंदोलन से जुड़े किसान एकता मोर्चा का फेसबुक एकाउंट रविवार शाम सोशल मीडिया से कुछ समय के लिए हटाये जाने और विवाद बढ़ने के बाद इसे दोबारा बहाल किये जाने की खबर है. जान लें कि  केंद्र सरकार के तीन नये विवादित कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर किसानों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है.   बता दें कि किसान आंदोलन से जुड़ी आधिकारिक जानकारी देने के लिए किसान संगठनों ने किसान एकता मोर्चा के नाम से फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना एकाउंट बनाया है. यह भी जान लें कि किसान एकता मोर्चा  नाम से बना एकाउंट के फेसबुक पर 100,000 से अधिक फॉलोअर्स बताये गये हैं. इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/kolkata-tmc-bjps-tweet-war-prashant-said-bjp-will-not-cross-double-figures-vijayvargiyas-answer-bjps-tsunami-is-going-on/11258/">

 टीएमसी-भाजपा का ट्वीट वार, प्रशांत ने कहा, भाजपा दहाई का आंकड़ा पार नहीं करेगी, विजयवर्गीय का जवाब, भाजपा की सुनामी चल रही है

गलत सूचनाओं के विरोध में सही जानकारी इस माध्यम से मुहैया कराई जाती है

खबर है कि फेसबुक पेज ब्लॉक होने के बाद किसान एकता मोर्चा के ट्विटर हैंडल से कहा गया कि जब लोग आवाज उठाते हैं तो वे बस यही कर सकते हैं. कहा कि इस एकाउंट से किसान आंदोलन को लेकर इंटरनेट पर फैलाई जा रही अफवाहों पर सही पक्ष रखा जाता है. मोर्चा के अनुसार नियमित तौर पर विरोध प्रदर्शन की खबरें, किसान यूनियन नेताओं के भाषणों के वीडियो और गलत सूचनाओं के विरोध में सही जानकारी इस माध्यम से मुहैया कराई जाती है. किसान एकता मोर्चा का फेसबुक एकाउंट ऐसे समय में सस्पेंड किया गया, जब फेसबुक पर सत्तारूढ़ भाजपा का पक्ष लेने के आरोप लग रहे हैं. इसे भी पढ़ें : नए">https://lagatar.in/from-the-new-year-the-work-of-giving-corona-vaccine-can-be-started-in-india-as-well-health-minister/11191/">नए

साल से भारत में भी कोरोना वैक्सीन देने का काम हो सकता है शुरू- स्वास्थ्य मंत्री

 हमें किसी तरह की चेतावनी नहीं दी गयी थी.

माझा किसान समिति के आईटी सेल के प्रमुख और उपाध्यक्ष बलजीत सिंह संधू के अनुसार हम लाइव थे, तभी हमें नोटिफिकेशन मिला कि पेज अनपब्लिश हो गया है, कहा कि  हमें किसी तरह की चेतावनी नहीं दी गयी थी. जान लें कि किसान एकता मोर्चा का फेसबुक पेज रविवार शाम लगभग सात बजे अनपब्लिश किया गया और रात 9:30 बजे  दोबारा बहाल हुआ. इस घटना के बाद  बड़ी संख्या में फेसबुक यूजर्स ने फेसबुक पर आरोप मढ़ा कि कि किसानों की आवाज दबायी जा रही है. इसे भी पढ़ें :  किसान">https://lagatar.in/farmer-andelan-congress-raises-questions-over-the-death-of-33-protesters-and-the-prime-ministers-silence/11188/">किसान

आंदेलन: 33 प्रदर्शनकारियों की मौत और प्रधानमंत्री की चुप्पी पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

 फेसबुक  ने असुविधा के लिए माफी मांगी

हालांकि एक किसान समूह द्वारा ट्वीट किये गये स्क्रीनशॉट से जानकारी मिली कि  स्पैम को लेकर सामुदायिक मानकों की वजह से पेज हटा दिया गया था. बाद में  फेसबुक के प्रवक्ता ने भी पुष्टि की कि पेज  बहाल कर दिया गया है. उन्होंने इससे हुई असुविधा के लिए माफी मांगी. इस प्रकरण के बाद दिल्ली के डिजिटिल अधिकार संगठन इंटरनेट फ्रीडम फाउंडेशन ने  बयान जारी कर कहा कि   किसान एकता मोर्चा के फेसबुक पेज  बंद करने की फेसबुक की कार्रवाई को देखकर उसकी कंटेंट मोडरेशन पॉलिसी पर नजर रखने की जरूरत है. कहा कि भारत में लगभग 30 करोड़ फेसबुक यूजर हैं. यह बड़ा बाजार है फिर भी यहां थोड़ी पारदर्शिता और जवाबदेही है.