PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का चुनाव प्रचार खत्म होने से पहने पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार की जनता के नाम पत्र लिखा है, इसमें पीएम मोदी ने एनडीए के पक्ष में मतदान करने और फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनाने की अपील की है. इस पत्र में पीएम ने बिहार के लिए किए गए विकास कार्यों का भी जिक्र किया है. पीएम ने लिखा, मेरे प्रिय बिहार के भाइयों और बहनों, सादर प्रणाम. आज इस पत्र के माध्यम से आपसे बिहार के विकास, विकास के लिए एनडीए पर विश्वास और विश्वास बनाए रखने के लिए एनडीए के संकल्प के बारे में बात करना चाहता हूं.
पीएम ने इन बिंदूओं पर बिहार की जनता को लिखा पत्र
पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार की जनता के नाम एक पत्र लिखा है, जिसे उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया है.
- पीएम मोदी ने लिखा है कि “यह गर्व का विषय है कि बिहार चुनाव का पूरा फ़ोकस विकास पर केंद्रित रहा.”
- उन्होंने लिखा है कि साल 2005 के बाद से बिहार में माहौल बदला और नव-निर्माण की प्रक्रिया शुरू हुई.
- पीएम मोदी ने चार पन्ने के इस पत्र में बिहार में एनडीए सरकार की उपलब्धियों का खुलकर ज़िक्र किया है.
- पीएम के इस पत्र में उन्होने बताया है कि बिहार में अगर उनकी सरकार बनती है तो वो किन संकल्पों पर कार्य करेगी.
पत्र के अंत में पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा है, “बिहार में वोट पड़ रहा है– जात-पात पर नहीं, विकास पर. झूठे वादों पर नहीं, पक्के इरादों पर. कुशासन पर नहीं, सुशासन पर. भ्रष्टाचार पर नहीं, ईमानदारी पर.”