Jamtara: जामताड़ा के नारायणपुर थाना क्षेत्र स्थित देवलबाड़ी गांव में पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर प्रशिक्षु आईपीएस सह थाना प्रभारी शुभांशु जैन के नेतृत्व में छापेमारी की गई. इस छापेमारी में भारी मात्रा में तरल पदार्थ, कोयला और लकड़ी बरामद किया गया.
इसे भी पढ़ें- हिंसा, बाढ़ और कोरोना की मार से बेहाल यमन, बुर्किना फासो, नाइजीरिया और दक्षिण सूडान भुखमरी के कगार पर
किसके घर से मिले पेट्रोल, डीजल, कोयला और लकड़ी ?
प्रशिक्षु आईपीएस शुभांशु जैन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि देवल बाड़ी में भारी मात्रा में टैंकर से तेल कटिंग होती है. उसी सूचना पर थाने के पुलिस बल के साथ छापेमारी किया गया. जहां परेश दास के घर से भारी मात्रा में लकड़ी पेट्रोल डीजल किरोसिन एवं कोयला बरामद किया गया.
इसे भी पढ़ें- भारतीय राजनीति में भूचाल लाती रही हैं महिलाएं, जब एक महिला के कारण पीएम नहीं बन सके जगजीवन राम
छापेमारी में डीजल, पेट्रोल एवं लकड़ी बरामद
जामताड़ा के दवलबाड़ी गांव में हुई छापेमारी में 60 लीटर पेट्रोल, एक सौ लीटर डीजल, 700 लीटर किरासन तेल, 20 क्विंटल कोयला और तीन ट्रैक्टर लकड़ी बरामद किया गया. इस छापेमारी में पुलिस ने एक बोलेरो गाड़ी को भी जब्त किया गया. पुलिस ने इस जब्त बोलेरो गाड़ी को थाना लाया गया. जिसमें 40 लीटर डीजल भी पाया गया.
इसे भी पढ़ें- बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा की नई समय सारिणी जारी, यहां देखकर हो जाएं अपडेट
कार्रवाई में 3 लोगों को बनाया गया अभियुक्त
पुलिस ने तीन लोगों अभियुक्त बनाया गया जिसमें परेश दास, दुलाल मंडल एवं मनोज दास शामिल है. आपको बता दें कि इससे पूर्व भी दुलाल मंडल और मनोज दास पर मामला दर्ज हुआ है.
इसे भी पढ़ें- Lagatar Impact: रिवर व्यू जमीन घोटाले में एसीबी ने दर्ज की PE, CM ने दिया था ACB जांच का आदेश
कार्रवाई को दौरान 2 अभियुक्त भागने में सफल
पुलिस ने छापेमारी के दौरान दुलाल मंडल और मनोज दास एक बोलोरो लेकर भागने लगा. पुलिस ने पीछा करना शुरू किया तो दोनों अभियुक्तों ने एक नहर के किनारे गाड़ी खड़ी कर भाग खड़े हुए. जिसेक बाद पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया और थाने ले आई. और आगे की कार्रवाई में जुट गई.
इसे भी पढ़ें- 10 दिन के अंदर कांके, हटिया और गेतलसूद डैम का होगा सीमांकन, पिलरिंग व फेंसिंग भी होगी ताकि अतिक्रमण न हो