Patna : लोक आस्था के महापर्व छठ की धूम बिहार समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में देखने को मिल रही है. कोरोना संकट के बावजूद लोगों में छठ पूजा को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी इस बार भी छठ पूजा नहीं करेंगी. ये लगातार तीसरा साल है जब उनके आवास पर छठ पूजा को लेकर कोई विशेष आयोजन नहीं किया गया है. पूरी श्रद्धा और पारंपरिक तरीके से छठ पर्व करने वाली राबड़ी देवी ने 2017 में धूम-धाम से इसे मनाया था. दूसरी ओर सीएम आवास पर छठ पर्व को लेकर खास तैयारी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- जो बाइडेन कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं भारतीय मूल के विवेक मूर्ति और अरुण मजूमदार
इसलिए राबड़ी नहीं कर रहीं है छठ
राबड़ी देवी के इस बार छठ पूजा नहीं करने को लेकर कई वजहें बताई जा रही हैं. जानकारी के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री की तबीयत कुछ ठीक नहीं है. इसके अलावा हाल ही में जिस तरह से बिहार चुनाव के नतीजे सामने आए और कड़ी टक्कर के बावजूद आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन को उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिलने से भी उत्साह कम नजर आ रहा है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को भी जमानत की उम्मीद परिजनों को थी लेकिन अभी उन्हें जमानत नहीं मिली है. इसके अलावा उनका स्वास्थ्य भी पूरी तरह से ठीक नहीं है. माना जा रहा कि इन्ही वजहों से राबड़ी देवी इस बार छठ पूजा नहीं कर रही हैं.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली: 24 घंटों में कोरोना से 131 मौतें, नवंबर के 18 दिनों में 1381 मौत
सीएम आवास पर जोर-शोर से तैयारी
नीतीश कुमार ने सातवीं बार मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है, इस बीच सीएम आवास पर छठ पर्व की खास तैयारी की गई है. सीएम नीतीश कुमार की बहन और उनकी भाभी इस बार छठ पूजा कर रही हैं. मुख्यमंत्री आवास में बने छोटे से तालाब में अर्घ्य की व्यवस्था की गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को छठ पर्व पर लोगों को शुभकामनाएं दी और सभी लोगों से वर्तमान कोरोना संक्रमण को देखते हुए सचेत रहने और अपनी ओर से पूरी सावधानी बरतने की अपील की.
इसे भी पढ़ें- सावधान : अब रांची का पानी नहीं रहा पीने लायक !