Jamshedpur : इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने बुधवार को विज्ञप्ति जारी कर सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव और रफ्तार को देखते हुए इस वर्ष 14 जनवरी को वे अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे. उन्होंने सभी से निवेदन किया है कि आप और हम सभी लोग कोरोना को रोकने में मददगार साबित हो सकते हैं. इसके लिए सरकार द्वारा कोरोना को रोकने के लिए जारी गाइड लाइन और दिशा-निर्देशों का ईमानदारी पूर्वक पालन करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें : गुवा: सीआईएसएफ के 70 जवानों समेत 100 लोगों को लगा कोविड के बूस्टर डोज का टीका
उल्लेखनीय है कि मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय का जन्म दिन 14 जनवरी को है. इस दिन काफी संख्या में मजदूर नेता, मजदूर और उनके समर्थक उनका आवास पर जाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हैं. काफी संख्या में मजदूर यूनियन कार्यालय में भी उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देने के लिए पहुंचते हैं. वे शहर के कई यूनियनों के अध्यक्ष हैं. इसलिए उनके समर्थक भी काफी संख्या में हैं.
[wpse_comments_template]