Giridih/Tisri : गिरिडीह जिले में बुधवार को रामनवमी का त्योहार पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया. गिरिडीह शहर सहित प्रखंडों में अखाड़ा समितियों ने झंडा जुलूस निकालकर भगवान श्रीराम और भक्त हनुमान के प्रति अपनी आस्था दिखाई. सुबह से ही हनुमान मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही. लोगों ने पूजा-अर्चना कर घर-परिवार की खुशहाली व समृद्धि की कामना की. हनुमान मंदिर में झंडे की पूजा कराकर लागों ने अपने घरों में लगाया. पूरा इलाका राममय हो गया. श्रीराम के जयघोष से वातावरण गूंजित रहा. दोपहर बाद अखाड़ा समितियों ने जुलूस निकाला, जिसमें भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. युवाओं ने करतब दिखाकर लोगों को रामांचित किया. तिसरी प्रखंड मुख्यालय, चंदौरी, पलमरुआ, गुमगी, भंडारी आदि जगहों पर अखाड़ा समितियों ने जुलूस निकाला. युवाओं ने लाठियां भांजी और हैरतअंगेज करतब भी दिखाए. तिसरी हनुमान मंदिर से राम, लक्ष्मण, हनुमान और रावण की झांकी निकाली गई. जुलूस तिसरी मंदिर से निकलकर गमहरियाटांड़, तिसरी चौक होते हुए वापस मंदिर लौट आया. वहीं विधि व्यवस्था के मद्देनज़र पुलिस-प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद दिखा. मौके पर समिति के किशोरी साव, विकास गुप्ता, रोहित कुमार, प्रकाश विश्वकर्मा, प्रेम कुमार, नितेश सिंह, विकास कुमार, कुणाल कुमार, अभिमन्यु कुमार आदि मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : रामनवमी : राममय हुआ धनबाद कोयलांचल, जयकारे से गूंजा शहर
Leave a Reply