Dhanbad : धनबाद कोयलांचल में बुधवार को रामनवमी का त्योहार पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया. सुबह से ही मंदिरों में महावीरी पताकों की पूजा को लेकर भक्तों की भारी भीड़ रही. घरों में महावीरी पताका लगाए गए. दोपहर बाद से धनबाद, झरिया, कतरास, सिंदरी, हीरापुर, पाथरडीह समेत आसपास के क्षेत्रों में अखाड़ों का जुलूस निकाला गया. ढोल-नगाड़ों, बैंड-बाजे के साथ महावीरी झंडा लेकर लोग करतब दिखाते चल रहे थे. पारंपरिक शस्त्रों के साथ हुनरबाजों ने अपनी कला का अद्भुत प्रदर्शन भी किया. चैंबर ऑफ कॉमर्स, श्री गुजराती अन्नपूर्णा सेवा समिति समेत अन्य संस्थाओं ने जगह-जगह अखाड़ा दलों का स्वागत किया. झरिया के महाराणा प्रताप दल की तरफ से कोलकाता से आये पहलवानों ने सब्जी पट्टी में शारीरिक सौष्ठव का प्रदर्शन किया. जुलूस महिला दल का उत्साह देखते ही बन रहा था. हाथों में महावीरी पताका लिए जय श्रीराम का नारा हर ओर गुंजायमान हो रहा था. पूरा कोयलांचल राममय हो गया. हीरापुर, पुराना बाजार में खूबसूरत झांकियां निकाली गईं.
पुलिस मुस्तैद, एसएसपी करते रहे भ्रमण
रामनवमी शांति व सौहार्द के साथ संपन्न कराने के लिए पुलिस मुस्तैद रही. एसएसपी एचपी जनार्दनन, सिटी व ग्रामीण एसपी इलाकों का भ्रमण करते रहे. कतरास, धनबाद, चिरकुंडा, तोपचांची, झरिया, गोविंदपुर एवं टुंडी को जोन में बाटा गया था. सभी जोन में जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई थी. साथ ही धनबाद, बैंक मोड़, सरायढेला, धनसार, झरिया, जोरापोखर, सुदामडीह, पाथरडीह, तिसरा, सिंदरी, बलियापुर, केंदुआडीह, पुटकी, लोयाबाद, जोगता, कतरास, राजगंज, महुदा, मधुबन, बरोरा, तेतुलमारी, बाघमारा, तोपचांची, हरिहरपुर, बरवाअड्डा, गोविंदपुर, टुंडी, पुर्वी टुंडी, मनियाडीह, निरसा, चिरकुंडा थाना व भूली ओपी, घनुआडीह, बोर्रागढ़, भौंरा, लोदना, अलखडीहा, गौशाला, मुनिडीह, भागाबांध, अंगारपथरा, कपूरिया, रामकनाली, गोंदुडीह, खरखरी, ईस्ट बसुरिया, सोनारडीह, धर्माबांध, कालूबथान, कुमारधुबी, मैथन, गलफरबाड़ी, खरखरी, भाटडीह एवं पंचेत ओपी में पुलिस पदाधिकारियों के साथ दंडाधिकारी भी मौजूद दिखे.रामनवमी को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया था. यहां से पूरे जिले की गतिविधियों पर नजर रखी गई.
मैथन-निरसा में युवतियों ने अपने करतब से किया रोमांचित
Nirsa/Maithon : मैथन व निरसा क्षेत्र में रामनवमी की धूम रही. बेलचडी, मुगमा, केलियासोल, भुरकुंडा, मैथन, कुमारधुबी व गलफरबाड़ी क्षेत्र जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा. भगवा झंडों के साथ अखाड़ा दलों ने जुलूस निकाला. जुलस में शामिल युवाओं ने हैरतअंगेज करतब दिखाए. पूर्व विधायक अरूप चटर्जी, झामुमो नेता अशोक मंडल, जिप सदस्य गुलाम कुरैशी, चिनप के पूर्व अध्यक्ष डब्ल्यू बाउरी सहित अन्य गणमान्य लोग भी जुलूस में शामिल हुए.
गोमो में अखाड़ा जुलूस में भक्तों की भीड़
Gomoh : रेल नगरी गोमो में रामनवमी धूमधाम से मनाई गई. महावीर अखाड़ा समिति सिकलाइन के अध्यक्ष उमेश सिंह व महावीर अखाड़ा समिति पुराना बाजार गोमो के अध्यक्ष शंकर यादव की अगुवाई में भव्य जुलूस निकाला गया. दोनों जुलूस का मिलन स्टेशन चौक पर हुआ, जहां राम भक्तों ने अस्त्र- शास्त्रों से हैरतअंगेज करतब दिखाए.
महुदा में महिषासुर वध आकर्षण का केंद्र
Katras/Mahuda : कतरास, महुदा, बाघमारा, तेतुलमारी व आसपास के इलाकों में रामनवमी उल्लास के साथ मनाई गई. पूरा इलाका भगवा रंग में रंग था. महावीरी पताका लिए रामभक्तों के जयघोष से वातावरण गूंजायमान रहा. सुबह से ही हनुमान मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही. दोपहर बाद अखाड़ों ने जुलस निकाला. तेलमच्चो में लड़कियों ने भी खेल का प्रदर्शन किया. अखाड़ा टीम ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महिषासुर वध व गंगा आरती का मंचन किया, जिसे देखकर लोग मुग्ध हो गये. इससे पूर्व विधायक प्रतिनिधि शिबू महतो के नेतृत्व में राम भक्तों ने ध्वजा के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया.
यह भी पढ़ें : देवघर : रामनवमी पर बाबा मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ समेत 2 खबरें
Leave a Reply