Ramgarh: जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह डीसी माधवी मिश्रा ने शुक्रवार को मांडू प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा किया. उनके साथ एसपी प्रभात कुमार थे. इस क्रम में डीसी आदर्श उच्च विद्यालय लइयो उत्तरी पहुंची. डीसी ने विद्यालय में मतदान केंद्र संख्या 152, 153 और 154 का निरीक्षण किया. इसके अलावा नव प्राथमिक विद्यालय नावाडीह केदला में मतदान केंद्र संख्या 175, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बसंतपुर में मतदान केंद्र संख्या 12, 13, 14 और 15, उत्क्रमित मध्य विद्यालय छोटकाचुम्बा में मतदान संख्या 325 और 326 का निरीक्षण किया.
इसे भी पढ़ें- हैदराबाद में पीएम मोदी ने परिवारवादी दलों को राजनीतिक समस्या बताया, लोकतंत्र का सबसे बड़ा दुश्मन करार दिया
इस दौरान DC उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेहराटांड़ पश्चिमी में मतदान केंद्र संख्या 310, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेहराटांड़ दक्षिण में मतदान केंद्र संख्या 318, पब्लिक हाई स्कूल कुज्जु में मतदान केंद्र संख्या 278, 281, 282, 283 और 284 का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीसी ने पीठासीन पदाधिकारियों से मतदान केंद्र पर चल रहे कार्यों की जानकारी ली. साथ ही विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों को सही तरीके से भरने का निर्देश दिया. डीसी ने शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने का निर्देश दिया. मौके पर डीसी ने सभी जोनल और सेक्टर दंडाधिकारियों को उनके क्षेत्र में पड़ने वाले सभी मतदान केंद्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करने और विधि व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें- मंदिर-मस्जिद विवाद में कट्टरपंथी संगठन पीएफआई की इंट्री, देशभर के मुस्लिमों से एकजुट होने की अपील
Leave a Reply