झामुमो नेता को मुखिया का चुनाव जिताने के लिये चावल बांटते लोगों ने पकड़ा
कदमा बाजार में की गयी छापेमारी
यह छापेमारी कदमा पुलिस के सहयोग से कदमा बाजार के मेन रोड स्थित वीणापानी नर्सिंग होम के ठीक बगल में बने अर्जुन स्टोर में की गयी. छापेमारी के दौरान टीम को टाटा प्रीमियम गोल्ड की नकली चायपत्ती मिली. चायपत्ती का कवर के साथ-साथ भीतर का सामान भी नकली ही थी. चायपत्ती के टीम के लोग बरामद करके अपने साथ में लेकर चले गये. साथ ही मालिक को कदमा थाने में पूछताछ के लिये अभी रखा गया है. [caption id="attachment_318674" align="aligncenter" width="405"]alt="" width="405" height="270" /> कदमा मंगल टावर में स्थित अर्जुन स्टोर.[/caption]
अर्जुन के साथी की दुकान में भी छापा
जानकार लोगों ने बताया कि मुंबई टीम को जानकारी मिली थी कि अर्जुन और उसके एक साथी जो साकची में दुकान खोले हुये हैं. उनकी ओर से नकली चायपत्ती बेचने का काम किया जा रहा है. इसके बाद इसकी जांच की गयी. जांच में पाया गया कि टाटा प्रीमियम गोल्ड चायपत्ती के नाम पर लोगों को ठगने का काम किया जा रहा है. इसके बाद ही टीम पहुंची और छापेमारी कर रही है. छापेमारी से नकली चायपत्ती बेचने वाले दुकानदारों में हड़कंप है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-enthusiasm-was-building-on-the-sight-of-women-voters-at-the-booth/">जमशेदपुर:बूथ पर देखते ही बन रहा था महिला मतदाताओं का उत्साह [wpse_comments_template]