Ranchi: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर नयी पार्किंग शुल्क लागू होने के बाद पिक एंड ड्रॉप की व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो गयी है. नयी व्यवस्था में यात्रियों और उन्हें छोड़ने आनेवाले सभी वाहनों से पार्किंग शुल्क लिए जा रहे हैं. पिक एंड ड्रॉप व्यवस्था के तहत यहां पहले पांच मिनट तक आनेवाले वाहनों को रुकने की छूट पूरी तरह से खत्म कर दी गयी है.
नयी पार्किंग शुल्क पहली की आधी
एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार यह नयी पार्किंग नीति लागू होने के कारण किया गया है. उनके मुताबिक नया पार्किंग शुल्क पहले की तुलना में आधी से भी कम कर दी गयी है. ऐसे में अब पार्किंग के लिए छूट देने का कोई औचित्य नहीं है. नया शुल्क इतना सस्ता है कि एयरपोर्ट आनेवाला कोई भी व्यक्ति इसे आसानी से वहन कर सकता है.
फ्री पिक एंड ड्रॉप की मांग
रांची एयरपोर्ट पर लॉकडाउन शुरु होने से पहले तक पिक एंड ड्रॉप की सुविधा जारी थी. लेकिन लॉकडाउन के कारण विमान सेवाओं के बंद होने पर यह व्यवस्था बंद हो गयी थी. एयरपोर्ट पर नयी पार्किंग शुल्क एक नवंबर से शुरु हुयी है. इसके बाद से ही एयरपोर्ट पर आवाजाही करने वाले लोगों ने फ्री पिक एंड ड्रॉप व्यवस्था शुरू करने की मांग की है.यात्रियों और एयरपोर्ट पर आनेवाले की सुविधा के लिए शहर के जन प्रतिनिधियों ने भी आवाजें उठायी हैं.संसद महेश पोद्दार ने पिक एंड ड्रॉप व्यवस्था होने के लिये कहा कि पार्किंग शुल्क कम या अधिक लिया जा रहा है इस बात से ज्यादा महत्व इस बात का है कि हर एयरपोर्ट पर पिक एंड ड्रॉप की व्यवस्था होती है. उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ने अथॉरिटी से एयरपोर्ट आनेवाले वाहनों के समय में पांच मिनट तक छूट देने की मांग की है.
एयरपोर्ट में छोटी है पार्किंग
रांची एयरपोर्ट में पार्किंग स्थल काफी छोटा है. इसलिए यहां वाहनों को नए और पुराने टर्मिनल परिसर में ही पार्क किया जाता है. इससे यहां पीक टाइम में पार्किंग की समस्याएं आम हैं. हालांकि लॉकडाउन के कारण कम विमान सेवाओं के कारण स्थिति कुछ ठीक है. लॉकडाउन से पहले यहां जब 30 विमान सेवाओं की आवाजाही होती थी, तब अक्सर जाम की समस्याएं उत्पन्न हो जाती थी.
नयी व्यवस्था है ज्यादा सस्ती…..
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर नयी पार्किंग शुल्क एक नवंबर से लागू की गई है. यह पहले की तुलना में काफी सस्ती है. इसलिए अब पिक एंड ड्रॉप व्यवस्था को खत्म कर दिया गया है. पहले प्रत्येक कार के लिए 55 रु लिए जाते थे. अब यह 30 मिनट तक के लिए केवल 20 रु कर दिए गए हैं. इसके बाद भी यदि कोई वाहन 30 मिनट से लेकर दो घंटे तक रुकता है तो भी उसे केवल 35 रु देने होंगे.इसके बाद हर घंटे पर केवल 10 रु अतिरिक्त लिया जाएगा.
विनोद शर्मा, निदेशक, एयरपोर्ट अथॉरिटी रांची