Ranchi: जमीन की मापी के लिए 50 हजार घूस मांगने वाले अमीन को एसीबी ने गिरफ्तार किया है. एसीबी रांची ब्रांच की टीम ने मंगलवार को गुमला जिला के भरनो अंचल कार्यालय के अमीन श्रवण कुमार को गिरफ्तार किया. एसीबी ने श्रवण कुमार को दस हजार रूपया लेते रंगे हाथ उसके आवास से पकड़ा. करीब 10 मिनट की कार्रवाई के बाद एसीबी की टीम अमीन को अपने साथ रांची ले गई.
इसे भी पढ़ें – BREAKING: नगर निगम और निकाय चुनाव कराने के मामले में हाईकोर्ट से पक्षकारों को नोटिस
जमीन मापी के लिए मांग रहा था घूस
भरनो का रहने वाला अनिल उरांव नाम के व्यक्ति ने एसीबी से शिकायत करते हुए कहा था कि अपनी 16 एकड़ 39 डिसमिल जमीन को ऑनलाइन कराने के लिए सीओ के पास आवेदन दिया था. सीओ द्वारा अनिल के आवेदन को अंचल निरीक्षक व कर्मचारी के पास भेजा गया. अंचल निरीक्षक और कर्मचारी द्वारा जमीन से संबंधित प्रतिवेदन दिया गया. दोबारा सीओ द्वारा जमीन मॉपी और जांच के लिए अनिल के आवेदन को अमीन श्रवण कुमार के पास भेजा गया. लेकिन इस काम के लिए अमीन श्रवण कुमार ने अनिल से 50 हजार रूपये घूस की मांग की थी.
इसे भी पढ़ें – दिल्ली शराब घोटाला : दिल्ली हाईकोर्ट से अरविंद केजरीवाल को मिली निराशा, याचिका खारिज
Leave a Reply