Search

धनबाद : झरिया में देसी कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार, दो साथी भागे

Dhanbad : झरिया के घनुडीह मोहरीबांध में पुलिस ने देसी कट्टा लेकर घूम रहे एक युवक अनिल चौहान उर्फ कारू चौहान को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. जबकि उसके दो साथी भागने में सफल रहे. गिरफ्तार युवक के पास से दो कारतूत भी बरामद हुआ है. यह जानकारी सिंदरी एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत मंगलवार को तिसरा थाना में प्रेसवार्ता में दी. बताया कि एसएसपी एचपी जनार्दनन को सोमवार की रात गुप्त सूचना मिली थी कि मोहरीबांध के पास कुछ अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से जमा हुए हैं. इसके बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित कर तुरंत छापामारी कर अनिल चौहान को हथियार के साथ पकड़ लिया गया. उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पुलिस छापेमारी कर रही है. छापामारी टीम में तिसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार, घनुडीह ओपी प्रभारी पवन कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp