इंडिया गठबंधन की बैठक में सीट शेयरिंग पर हुई चर्चा
देश की सैन्य शक्ति पर गर्व
राज्यपाल ने कहा कि हमें अपनी देश की सैन्य शक्ति पर बहुत गर्व है. जब भी हमारे देश पर किसी भी प्रकार की विपदा आई है, सैनिकों ने बहादुरी से डटकर सामना किया है. हमारे पूर्व सैनिक साहस, अनुशासन और समर्पण की जीवंत प्रतिमूर्ति हैं. उन्होंने चुनौतियों का सामना करते हुए नि:स्वार्थ भाव से हमारे देश की सेवा की है. उन्होंने सैनिकों के परिवार के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि उनका अटूट समर्थन वह शक्ति है जो देश के इन नायकों को ऊर्जा प्रदान करता है. पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री द्वारा ‘वन रैंक वन पेंशन’ लागू किया गया है. राज्यपाल ने सभी के खुशहाली की कामना की. इसे भी पढ़ें- 11">https://lagatar.in/bjp-st-morcha-will-hold-tribal-conference-in-ranchi-on-february-11-representatives-from-many-states-will-come/">11फरवरी को भाजपा एसटी मोर्चा रांची में करेगा जनजाति सम्मेलन, कई राज्यों के प्रतिनिधि आएंगे [wpse_comments_template]