इंडिया गठबंधन की बैठक में सीट शेयरिंग पर हुई चर्चा

जमशेदपुर : साकची में प्रभात फेरी निकाल किया गुरुओं का गुणगान

Jamshedpur (Ratan Singh) : सिखों के दसवीं पातशाही श्री गुरु गोबिंद सिंह महाराज जी के 357वें प्रकाशोत्सव को समर्पित प्रभात फेरी का आयोजन साकची गुरुद्वारा परिक्षेत्र में किया गया. जिसमें शामिल श्रद्धालुओं ने गुरुओं की स्तुति की. शनिवार को दूसरे दिन प्रभात फेरी ने प्रातः साढ़े तीन बजे गुरु नानक नगर, साकची का भ्रमण किया. सर्वप्रथम गुरु चरणों में अरदास कर प्रभात फेरी निकाली गई. प्रभात फेरी में शामिल संगत गुर गोबिन्द सिंह जी महाराज की ग़ुरुबानी का शब्द गायन करते हुए साकची गुरु नानक नगर एवं काशीडीह क्षेत्र का भ्रमण किया. प्रभात फेरी को अपने निवास पर आमन्त्रित करने वाले श्रद्धालुओं ने संगत के लिए जलपान की व्यवस्था की थी. प्रधान निशान सिंह और महासचिव परमजीत सिंह काले ने बताया की इच्छुक श्रद्धालु संगत प्रभात फेरी को घर पर दर्शन हेतु आमंत्रित करने के लिए 8210248895 नंबर पर फोन कर संपर्क कर सकते हैं. इसे भी पढ़ें : रांचीः">https://lagatar.in/seat-sharing-discussed-in-india-meeting-but-stuck/">रांचीः
इंडिया गठबंधन की बैठक में सीट शेयरिंग पर हुई चर्चा
इंडिया गठबंधन की बैठक में सीट शेयरिंग पर हुई चर्चा