Ranchi : बहन की शादी समारोह से लौट रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई. यह घटना नामकुम थाना क्षेत्र के रिंगरोड में देर रात हुई है. इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृतकों की पहचान नामकुम थाना क्षेत्र के कोयरी बेड़ा निवासी समीर नायक(25) एवं बानो सिमडेगा निवासी उत्तम कांडुलना (25) के रूप में की गयी है.
इसे भी पढ़ें –गोड्डा : पेंशन के लिए दर-दर भटक रहा दिव्यांग, विधायक से भी सिर्फ मिला आश्वासन
बहन की शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे
मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक दोस्त की बहन की शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. घटना बुधवार की देर रात करीब एक बजे की बतायी जा रही है.
इसे भी पढ़ें –दिल्ली : किसानों के समर्थन में राहुल गांधी का मार्च, सड़क पर उतरेंगे कांग्रेस नेता
स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना
साबिर एवं उत्तम रिंग रोड स्थित विनायका गोदाम में काम करते थे. बुधवार को दोनों खिजरी नया टोली अपने दोस्त की बहन की शादी में शामिल होने गये थे. शादी समारोह में शामिल होने के बाद लगभग 12 बजे दोनों पल्सर बाइक (जेएच 01 सीएल 5406 ) से घर जाने के लिए निकले थे. लौटने के दौरान रिंग रोड सरवल में अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर से दोनों की मौत हो गयी.घटना देर रात होने की वजह से किसी ने नहीं दिखा. अहले सुबह किसी ने सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया, और थाना ले आये. जांच पड़ताल के बाद युवक की पहचान हुई. उसके बाद परिजनों को सूचना दी गई. सूचना पर परिजन थाना पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने दोनो युवकों का शव पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.
इसे भी पढ़ें –सिमडेगा: ऑर्गेनिक खेती कर आत्मनिर्भर हुए किसान सुशील लुगुन