Simdega : ठेठईटागंर थाना क्षेत्र के घोडीटोली स्थित एक कुएं से शव बरामद किया गया है. युवक की पहचान अनुप कुल्लु के रूप में की गयी है. लोगों ने बताया कि अनुप पिछले 3 दिनों से लापता था. परिजनों ने थाने में गुमशुदी का मामला भी दर्ज कराया था.
इसे भी पढ़ें –रांची : बहन की शादी से लौट रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत
परिजनों ने थाने में दर्ज करायी सन्हा
मिली जानकारी के अनुसार अनुप कुल्लू 3 दिन पहले गांव के पास स्थित चर्च में क्रिसमस गैदरिंग समारोह में शामिल होने के लिए निकला था. लेकिन देर रात जब घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी. काफी खोजबीन के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिल पाया तो परिजनों ने ठेठईटागंर थाना में गुमशुदगी का सन्हा दर्ज करा दिया. गुमशुदगी का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अनुप की खोज में जुट गयी.
इसे भी पढ़ें –गोड्डा : पेंशन के लिए दर-दर भटक रहा दिव्यांग, विधायक से भी सिर्फ मिला आश्वासन
21 दिसंबर से लापता था अनुप कुल्लू
परिजनों ने बताया कि 21 दिसंबर की शाम अनुप घर से गांव के पास स्थित चर्च में क्रिसमस गैदरिंग मनाने के लिए बाइक से निकला था. रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने गांव में खोजबीन की और उसके दोस्तों से भी संपर्क करने की कोशिश की लेकिन कहीं से भी कुछ पता नहीं चल पाया. लेकिन जब परिजन दुसरे दिन गैदरिंग वाली जगह में पहुंचे तो वहां से सिर्फ अनुप की बाइक ही मिल पायी. जिसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें –दिल्ली : किसानों के समर्थन में राहुल गांधी का मार्च, सड़क पर उतरेंगे कांग्रेस नेता
पुलिस ने शव को कुएं से निकाला
ठेठईटागंर थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार ने बताया की सन्हा दर्ज होने के बाद से ही पुलिस खोजबीन में जुट गयी थी. आज सुबह कुछ चरवाहों के द्वारा कुएं में एक युवक शव देखा गया. शव की सूचना गांव वालों ने थाना प्रभारी को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने गांव वालों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला. शव निकालने के बाद स्थानीय लोगों ने शव की पहचान अनुप कुल्लू के रूप में की. शव काफी लंबे समय तक पानी में रहने के कारण काफी फुल गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें –सिमडेगा: ऑर्गेनिक खेती कर आत्मनिर्भर हुए किसान सुशील लुगुन