Ranka, Garhwa: जैक बोर्ड की आठवीं की परीक्षा रंका प्रखंड संसाधन केंद्र के सात परीक्षा केदों पर दो पालियों में ली गयी. पांच विषयों की परीक्षा हुई. रंका प्रखंड के संत जोसफ विद्यालय बिश्रामपुर, मध्य विद्यालय गोदरमाना, परियोजना कन्या उच्च विद्यालय रंका, राजकीय मध्य विद्यालय तमगे कला ,बान्दू चुतरू ,राजकीय मध्य दौनादाग और राजकीयकृत उच्च विद्यालय रंका में कुल 2134 छात्र-छात्राओं को जैक के द्वारा परीक्षा में शामिल होने के लिए निर्देशित किया गया था. लेकिन 51 परीक्षार्थी अनुप्स्थित रहे. संत जोसफ विद्यालय बिश्रामपुर परीक्षा केंद्र के 420 छात्रों में 409, मध्य विद्यालय गोदरमाना में 283 में 281 छात्र-छात्राऐं शामिल हुए. वहीं परियोजना कन्या उच्च विद्यालय रंका के 251 छात्र छात्राओं में 247, राजकीय मध्य विद्यालय तमगे कला में 188में से 182, बान्दू चुतरू विद्यालय में 172 में 159, राजकीय मध्य दौनादाग में 126 में 122 और राजकीयकृत उच्च विद्यालय रंका में 694 में 682 परीक्षार्थी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें-गोड्डा में चुनाव एक जून को, निशिकांत 10 मई को करेंगे नामांकन समेत 2 खबरें
Leave a Reply