Search

गोड्डा में चुनाव एक जून को, निशिकांत 10 मई को करेंगे नामांकन समेत 2 खबरें

Godda : चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. गोड्डा लोकसभा सीट पर मतदान एक जून को होगा. भाजपा प्रत्याशी के रूप में वर्तमान सांसद निशिकांत दुबे दस मई नामांकन दाखिल करेंगे. उन्होंने यह जा नकारी ट्विटर पर दी है. गोड्डा लोकसभा चुनाव के लिए सात मई को अधिसूचना जारी की जायेगी. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 14 मई है. अगले दिन 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 17 मई होगी.

बसंतराय में बनेगा 50 बेड का अल्पसंख्यक छात्रावास : संजय यादव

Basantrai (Godda) : गोड्डा जिले के बसंतराय प्रखंड मुख्यालय में 50 बिस्तर वाला अल्पसंख्यक छात्रावास का निर्माण होगा. यह जानकारी गोड्डा के पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव ने दी. बताया कि बसंतराय प्रखंड में विधार्थियों के लिए एक भी छात्रावास नहीं है. उन्होंने पिछले दिनों मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मिल कर मदरसा अरबिया इस्लामिया  खुर्द सांखी में छात्रावास निर्माण के लिए आग्रह किया था. इसके बाद अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने छात्रावास निर्माण की स्वीकृति दे दी है. छात्रावास निर्माण पर 57 लाख रुपए लागत आएगी. यह भी पढ़ें : साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-sadars-new-sdo-omkarnath-and-dso-jk-mishra-took-charge/">साहिबगंज

सदर के नए एसडीओ ओमकारनाथ व डीएसओ जेके मिश्रा ने पदभार संभाला
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp