LagatarDesk : आम लोगों को बजट से पहले ही बड़ी राहत मिल गई है. सरकारी तेल कंपनियों ने बजट से कुछ देर पहले रसोई गैस के दाम में कटौती की है. जिसके बाद कमर्शियल सिलेंडर के दाम 91.50 रु घट गये. कंपनियों के अनुसार, दाम में यह कटौती आज यानी 01 फरवरी 2022 से लागू हो गयी है. अब दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटकर 1907 रुपये हो गये हैं.
इस शहर में इतने में मिल रहा है कमर्शियल सिलेंडर
कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 89 रुपये घटकर 1987 रुपये हो गयी. पहले इसकी कीमत 2076 रुपये थी. मुंबई में 91.5 रुपये की कटौती के बाद यह 1857 रुपये बिक रहा है. पहले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1948.5 रुपये थी. वहीं चेन्नई में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव 2080.5 रुपये हो गया. यहां 50.5 रुपये की कटौती हुई है. पहले कीमत 2,133 रुपये थी.
इसे भी पढ़े : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश कर रहीं बजट, बताया 25 साल का ब्लूप्रिंट
रसोई गैस सिलेंडर के दामों में नहीं हुआ बदलाव
बता दें कि सरकारी तेल कंपनियों ने आज बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में की कीमत बिना किसी बदलाव के 899.5 रुपये पर स्थिर हैं. कोलकाता में रसोई सिलेंडर की कीमत 926 रुपये, मुंबई में 899.50 और चेन्नई में 915.50 रुपये है.
पिछले महीने सिलेंडर के दामों में 102.50 रु. की हुई थी कटौती
आपको बता दें कि पिछले महीने यानी जनवरी 2022 में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 102.50 रुपये कटौती की गयी थी. 14 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में हर महीने की पहली तारीख को बदलाव होता है. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर तेल कंपनियां महीने के बीच में भी कीमत में कटौती या बढ़ोतरी करती हैं.
इसे भी पढ़े : रांची : नगर निगम की टीम और अपर बाजार के दुकानदार आये आमने- सामने, कई दुकानों को सील करने पहुंची थी टीम
यहां चेक करें LPG की कीमत
रसोई सिलेंडर की कीमत चेक करने के लिए आपको सरकारी तेल कंपनी IOC की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां पर कंपनियां हर महीने नये रेट्स जारी करती हैं. (https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx) इस लिंक पर आप अपने शहर के गैस सिलिंडर के दाम चेक कर सकते हैं.
नया फाइबर ग्लास वाला कंपोजिट सिलेंडर
इंडियन ऑयल ने अपने ग्राहकों के लिए एक नये तरह का LPG सिलेंडर लॉन्च किया है. इसका नाम कंपोजिट सिलेंडर है. इस सिलेंडर का निर्माण तीन स्तर में किया गया है. अंदर से पहला स्तर हाई डेंसिटी पॉलीइथिलीन का बना होगा. अंदर के इस स्तर को पॉलीमर से बने फाइबर ग्लास से कोट किया जाता है. सबसे बाहरी स्तर भी एचडीपीई का बना होता है.
इसे भी पढ़े : मां बनने वाली है पॉप सिंगर रिहाना, इंस्टा पर बेपी बंप फ्लॉन्ट करती तस्वीर वायरल