LagatarDesk : हॉलीवुड की मशहूर पॉप सिंगर रिहाना मां बनने वाली है. उनके घर में जल्द नन्हे बच्चे की किलकारियां गूंजने वाली है. रिहाना अपने रैपर ब्वॉयफ्रेंड रॉकी के बच्चे की मां बनने वाली हैं. हालांकि अभी तक दोनों ने शादी नहीं की है.
31 जनवरी को न्यूयॉर्क में पब्लिश हुई फोटो
Doses Of Styles ने अपने इंस्टाग्राम पर रिहाना और उनके ब्वॉयफ्रेंड रॉकी की फोटो शेयर की है. तस्वीर में रिहाना अपनी बेपी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. दरअसल ये फोटोज न्यूयॉर्क में एक हफ्ते पहले खींची गयी थी. जो 31 जनवरी को पब्लिश हुई.
View this post on Instagram
पिंक कलर में काफी खूबसूरत दिखीं रिहाना
सिंगर अपने बॉयफ्रेंड के साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. रिहाना और रॉकी वीकेंड पर शहर में स्पॉट किये गये थे. इस दौरान रिहाना ने पिंक कलर की लॉन्ग अनबटन्ड जैकेट और डेनिम पहनी थी. उन्होंने खूबसूरत लॉन्ग स्टोन एंड पर्ल नेकलेस भी गले में पहना था. जो उनके बेबी बंप को छू रहा था.
इसे भी पढ़े : बजट से पहले महंगाई से मिली राहत, कमर्शियल सिलेंडर के दाम 91.50 रुपये घटे
2020 में रॉकी ने रिलेशनशिप पर तोड़ी थी चुप्पी
33 वर्षीय रिहाना का यह पहला बच्चा है. रिहाना और उनके बॉयफ्रेंड A$AP Rocky ने 2020 में अपने रिश्ते को पब्लिकली कंफर्म किया था. Rocky ने एक इंटरव्यू में रिहाना को ‘love of my life’ कहकर अपने रिश्ते पर मुहर लगाई थी. इस इंटरव्यू में रैपर से पिता बनने को लेकर भी सवाल किया गया था. इसपर उन्होंने कहा था- ‘मुझे लगता है कि मैं एक बेहतरीन पिता बनूंगा.’
इसे भी पढ़े : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश कर रहीं बजट, बताया 25 साल का ब्लूप्रिंट
1.7 मिलियन डॉलर की संपत्ति की मालकिन हैं रिहाना
रिहाना का पिछला स्टूडियो 2016 में रिलीज हुआ था. फैंस उनके अगले एल्बम का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन एल्बम से पहले रिहाना अपने फैंस को उससे भी बड़ी खुशी देने वाली है. सिंगर एक बिलिनेयर हैं जो म्यूजिक में कामयाबी के साथ अपने मेकअप, लॉन्जरी और फैशन ब्रांड्स की सफलता को खुलकर जी रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो रिहाना की नेट वर्थ 1.7 मिलियन डॉलर (12618.68 करोड़) है. 2021 की फोर्ब्स की रिपोर्ट के हिसाब से रिहाना की इनकम का प्रमुख सोर्स उनका म्यूजिक नहीं है बल्कि उनकी फेंटी ब्यूटी कॉस्मेटिक्स लाइन है.
इसे भी पढ़े : बजट से पहले सोशल मीडिया पर मीम्स की बौछार, देखें लोगों ने कैसे बयां की अपनी उम्मीदें
फेंटी ब्यूटी कॉस्मेटिक्स है रिहाना का इनकम का प्रमुख सोर्स
रिहाना की ब्यूटी कंपनी काफी पॉपुलर है. ये ब्रांड 50 स्किन टोन के फाउंडेशन की रेंज ऑफर करता है. इसमें डार्क शेड्स महिलाओं की स्किन टोन के कलर शामिल हैं. इसे 2017 में लॉन्च किया गया था. इससे पहले डार्क स्किन टोन की रेंज इतनी आसानी से नहीं मिलती थी. रिहाना को सोशल मीडिया हैंडल से भी शानदार कमाई होती है.
Leave a Reply