Patna : आरजेडी के नीतिगत और बड़े फैसले अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लेंगे. यह फैसला मंगलवार को हुई बैठक में लिया गया. बैठक राष्ट्रीय जनता दल की 10 सर्कुलर रोड राबड़ी आवास पर हुई. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में तेजस्वी यादव को बड़ी जिम्मेवारी सौंपी गई है. तेजस्वी को जिम्मेदारी अघोषित रूप से दी गई है. पढ़ें – चंदा जुटाने में भाजपा नंबर वन, मिले 477 करोड़, कांग्रेस की झोली में 74.5 करोड़, चुनाव आयोग की 2020-21 की रिपोर्ट
इसे भी पढ़ें – शेयर बाजार की फ्लैट ओपनिंग, सेंसेक्स 135 अंक चढ़कर खुला, कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में बिकवाली
लालू प्रसाद यादव की उपस्थिति में प्रस्ताव पारित की गई
अंदरखाने से मिली खबरों को मुताबिक अब नीतिगत फैसले तेजस्वी यादव ही लेंगे. इसे लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की उपस्थिति में प्रस्ताव भी पारित की गई है. राजद के वरिष्ठ नेता आलोक मेहता ने कहा कि तेजस्वी यादव प्रतिपक्ष के नेता हैं. और पहले से ही वह फैसले लेते रहे हैं, इसलिए उन्हें एक बार फिर से अधिकृत किया गया है.
1 करोड़ लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है
तेजस्वी यादव अब पार्टी के द्वारा किये जाने वाले आंदोलन या फिर अन्य नीतिगत फैसले लेंगे. वरीय नेता और विधायक भाई वीरेंद्र ने बैठक में भाग लेने के बाद कहा कि लालू प्रसाद यादव की अध्यक्षता में पार्टी की सदस्यता अभियान को लेकर व्यापक तौर पर चर्चा की गई है. भाई वीरेंद्र ने कहा कि बिहार के एक करोड़ जनता को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसके लिए राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने नेताओं को कई टास्क दिया है.
इसे भी पढ़ें – महंगाई से आम-जनता को थोड़ी राहत, एलपीजी सिलेंडर 135 रुपये हुआ सस्ता
बैठक में तेजप्रताप यादव भी शामिल थे
महागठबंधन में एमएलसी प्रत्याशी को लेकर बिखराव के बाद से जगदानंद सिंह ने साफ तौर पर इंकार किया है. हालांकि तीनों सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए जाने को लेकर नाराजगी की बात सामने आयी है. राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की अध्यक्षता में विधानमंडल दल की बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के अलावा उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव और राबड़ी देवी, उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी समेत पार्टी के कई बड़े नेता और विधायक मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें – राज्यसभा टिकट के लिये रघुवर के सारे करीबी ही उनके खिलाफ खड़े दिखे
Leave a Reply