Ranchi : रांची नगर निगम अपने क्षेत्र के प्रत्येक घर में नियमित जलापूर्ति सेवा उपलब्ध कराने के काम में जुटा है. इसके लिए चरणबद्ध तरीके से पाइप लाइन बिछाने एवं जल संयोजन देने का कार्य जुडको द्वारा चयनित एजेंसी मेसर्स एलएनटी, मेसर्स नागार्जुन और मेसर्स जिंदल से कराया जा रहा है. शुक्रवार को विभिन्न वार्डों में उत्पन्न समस्या एवं जनप्रतिनिधियों के सुझाव पर कार्य करने के लिए नगर आयुक्त मुकेश कुमार के निर्देश पर निगम सभागार में समन्यव बैठक बुलाई गई. इसमें उप महापौर, वार्ड पार्षद, निगम के पदाधिकारी, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारी, एलएनटी, नागार्जुन और जिंदल के अधिकारी मौजूद थे. निगम की ओर से कहा गया कि निगम क्षेत्र के हर घर में पानी का कनेक्शन लेना अनिवार्य है.
बैठक में नगर आयुक्त ने दिये निर्देश
- रांची नगर निगम क्षेत्र में सभी घरों में जल संयोजन नि:शुल्क दिया जाएगा. हर घर में जल संयोजन लेना अनिवार्य होगा एवं कनेक्शन लेने के लिए नागरिकों का होल्डिंग नंबर देना अनिवार्य होगा.
- जुडको, एलएनटी एवं जिंदल अपने-अपने क्षेत्र में वार्ड पार्षद से समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगे. कार्य के दौरान नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका ध्यान रखेंगे.
- सभी वार्ड के जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्र में लोगों को जल संयोजन लेने के लिए प्रेरित करेंगे.
- सभी एजेंसी जल संयोजन हो जाने के बाद रेस्टोरेशन कार्य गुणवत्तापूर्वक सुनिश्चित करेंगे.
- NHAI को यह निर्देश दिया गया है कि जो भी विभाग से संबंधित एनओसी लंबित है, उसे यथाशीघ्र संपादित करें.
- निर्देश दिया गया कि सभी घरों में जल्द संयोजन लेना सुनिश्चित करें. वैसे घर जहां जल संयोजन नहीं लिया गया है एवं कोई अन्य जल स्रोत पाया जाता है, तो उसमें जल दोहन के आरोप में भविष्य में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी एवं जुर्माना भी किया जाएगा.
- पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को निर्देश दिया गया है कि विभिन्न वार्डों में जल की गुणवत्ता की जांच करते हुए उसमें सुधार करें.
- पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को निर्देश दिया गया कि बिजली विभाग से समन्वय स्थापित करें तथा जिस समय जलापूर्ति की जाती है, उस समय बिजली आपूर्ति काटी जाए, ताकि सभी घरों में समान रूप से जलापूर्ति हो सके.
बैठक में ये रहे मौजूद
इस मौके पर अपर नगर आयुक्त कुमार सिंह चौहान, उप नगर आयुक्त रजनीश कुमार, कार्यपालक अभियंता गौतम सिन्हा, सभी वार्ड पार्षद, मेसर्स एलएनटी, नागार्जुन, जिंदल, पीएचइडी एवं एनएचएआई के प्रतिनिधि मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें – रघुवर ने सीएम हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, कहा- पोषण सखियों की सेवा खत्म न करें
[wpse_comments_template]