Sahibganj : शनिवार को बोरियो थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरियो-साहिबगंज मुख्य पथ हरिनचरा पुल के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में तीन युवक घायल हो गये. घायलों का इलाज़ सीएचसी बोरियो में किया गया.

जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय लुखिन हांसदा पिता सोनोत हांसदा ललमटिया थाना क्षेत्र के डुमरिया निवासी, 17 वर्षीय मेरु लाल हांसदा, पिता मिस्त्री हांसदा, ललमटिया थाना क्षेत्र के चरण टोला भोडाय निवासी व 20 वर्षीय अमित हंसदा पिता रस्का हांसदा, बोआरीजोर थाना क्षेत्र के श्रीपुर निवासी तीनों मोटरसाइकिल से पथरघट्टा से अपने घर वापस लौट रहे थे. उसी क्रम में हरीनचरा पुल के समीप अचनाक सामने ट्रक आ जाने पर मोटरसाइकिल असंतुलित होकर गिर गयी. जिससे तीनों युवक घायल हो गये. सूचना मिलते ही एएसआई करुण कुमार राय घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस वाहन से घायलों को बोरियो सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकत्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया.
यह भी पढ़ें : साहिबगंज : राजकीय माघी पूर्णिमा मेला का रविवार को होगा उद्घाटन


