Ranchi: झारखंड राज्य एनआरएचएम, एएनएम, जीएनएम अनुबंध कर्मचारी संघ और अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मी संघ के आन्दोलन का बुधवार को दसवां दिन है, और आमरण अनशन का दूसरा दिन. यानी छत्तीस घंटे बीत चुके हैं बिना अन्न और पानी के. वहीं कुछ अनशनकारियों की तबीयत भी बिगड़ गयी है. उन्हें उल्टी, बुखार, पेट दर्द , सिर दर्द की परेशानी होने लगी है.

इसे पढ़ें-जेरेडा कर रहा ऑफग्रिड सोलर पंप का वितरण, किसान ठगों से रहें सावधान
बुधवार को पूरे राज्य से करीब 2000 की संख्या में धारणा स्थल पर एएनएम, जीएनएम, पारा मेडिकल कर्मी उपस्थित हुए. वहीं संघ का हौसला बढ़ाने के लिए भारतीय जनतंत्र मोर्चा पार्टी के अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी और शीतल मुंडा धरनास्थल पर पहुंचे. झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के राज्य अध्यक्ष गोपाल शरण सिंह और अखिलेश कुमार सिंह ने भी अनशनकारियों का हौसला बढ़ाया.

इसे भी पढ़ें-डीएसपीएमयू के वीसी डॉ तपन शांडिल्य ने पत्रकारों को किया सम्मानित

