Palamu :13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पलामू जिला समाहरणालय परिसर में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में मौजूद लोगों को डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे ने मतदान करने की शपथ दिलाई. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिले के वरीय अधिकारियों के द्वारा नए मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र प्रदान किया गया. मतदाता पहचान पत्र साक्षी कुमारी, दीया कुमारी, सुष्मिता श्रीवास्तव, राजा कुमार, अविनाश कुमार और रवि रंजन कुमार को दिया गया. वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर रिंकू देवी, लक्ष्मी देवी, शहाबुद्दीन अंसारी, रीमा देवी, मीना देवी, संजय कुमार बैठा, गिरिवर उरांव, अभय कुमार द्विवेदी और निरंजन सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
समारोह में उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश सिंह ने बताया कि जिले में 59289 नए मतदाताओं का नाम जुड़ा है. वहीं जिले में लड़कों के प्रति लड़कियों के अनुपात में बढ़ोतरी हुई है. पहले जहां 1000 लड़कों में 908 लड़कियों का अनुपात था, वहीं अब 1000 लड़कों में 911 लड़कियों का अनुपात हो गया है. समारोह में डीसी आंजनेयुलु दोड्डे ने कहा कि अर्बन क्षेत्रों में अभी भी मतदान अपेक्षा अनुकूल कम होता है, अर्बन क्षेत्र में अभी भी प्रलोभन में आकर या जाति से प्रभावित होकर लोग मतदान करते हैं. इन सब चीजों से ऊपर आकर अगर लोग अच्छे नेता को चुनेंगे तो आपको अच्छी सुविधा, अच्छी शिक्षा मिलेगी. इसलिये निर्भिक होकर मतदान करें.
अच्छा नेता चुनेंगे तो अच्छी प्रशासन व्यवस्था मिलेगी : एसपी
इस अवसर पर पुलिस एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने शपथ पत्र के महत्व को बताते हुए कहा कि प्रशासन से अच्छा उम्मीद करते हैं तो निर्देश देने वाले सरकार को सोच समझकर वोट दें. प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान करें. प्रलोभन के बिना सरकार चुनते हैं तो आपका सरकार आपका प्रशासन अच्छा होगा.
वहीं डीडीसी रवि आनंद ने कहा कि मतदाता के रूप में एक मतदाता पहचान पत्र बनता है तो देश को मजबूती प्रदान करने का एक नया खंभा जुड़ जाता है. इसलिए न सिर्फ सामान्य मतदाता बनें रहें, बल्कि अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए मतदान करें.
कार्यक्रम के अंत में उपायुक्त पुलिस अधीक्षक अपर समाहर्ता सहित कई पदाधिकारियों ने मतदान को लेकर मतदाता जागरूकता रथ 2023 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
समारोह में उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे, पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा, डीडीसी रवि आनंद, डीएफओ, अपर समाहर्ता, सदर एसडीओ, डीएसओ, एसडीपीओ, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य कर्मी और सैकड़ो लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : रांची पहुंचे टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी, देखें तस्वीरें
[wpse_comments_template]