Koderma : टीम जेजे के संस्थापक व यूथ आईकॉन जुगनू जयंत सिन्हा ने कोडरमा प्रवास के दौरान क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास के कई लाभुकों से मुलाक़ात कर उनका हालचाल जाना. उन्होंने चंदवारा प्रखंड के पिपराडीह पंचायत के पोकडंडा निवासी सरिता देवी, कौशल्या देवी, नन्दलाल सिंह और महादेव सिंह से मुलाक़ात कर उनसे प्रधानमंत्री आवास के निमित्त बातचीत की. इस दौरान लाभुकों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास मिलने से उन्हें एक छत मिल पाया, जिसके नीचे वे अपने परिवार के साथ सुरक्षित रह रहे हैं. लाभुकों ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. उन्होंने बताया कि अगर प्रधानमंत्री आवास योजना नहीं होता तो वे लोग कभी पक्का पकान में नहीं रह पाते. मौके पर जुगनू जयंत सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच और गरीबों के फ़िक्र ने सभी योग्य लाभुकों को आवास मुहैया कराया. उन्होंने नरेंद्र मोदी को सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री बताया.
इसे भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर बहेगी बसंती बयार, झंडोत्तोलन और मां सरस्वती की होगी आराधना