Seraikela(Bhagya sagar singh) : नालसा एवं झालसा के निर्देशानुसार संविधान दिवस के उपलक्ष्य ”संविधान सप्ताह” कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा पूरे जिले में चलाया जा रहा है. इसी क्रम में नृपराज जमा दो उच्च विद्यालय सरायकेला में मंगलवार को विद्यार्थियों के लिये विशेष जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया.
इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर : सुस्त पड़ी जांच कमेटी को मिला रिमाइंडर का डोज
मौलिक अधिकार व कर्तव्यों से कराया गया अवगत

प्राधिकार के सचिव कुमार क्रांति प्रसाद ने छात्र छात्राओं को संविधान दिवस मनाये जाने के उद्देश्य पर विस्तार से जानकारी दिया. उन्होंने संविधान सहित मौलिक अधिकार एवं कर्तव्यों से भी उन्हें अवगत कराया. छात्र छात्राओं के मध्य क्विज का भी आयोजन किया गया. इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता राधेश्याम साह, अधिवक्ता रिंकू सिन्हा, वरीय शिक्षक मुरारी सिंह सहित विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एवं सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर : एकता विकास मंच 4 दिसंबर की रैली की सफलता को लेकर चला रहा जागरुकता अभियान