Delhi : जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (JNU) में नये वाइस चासंलर की नियुक्ति की गयी है. प्रोफेसर शांतिश्री धूलिपुडी पंडित को JNU का नया वीसी बनाया गया है. शांतिश्री JNU की पहली महिला कुलपति (वीसी) होंगी. फिलहाल प्रोफेसर जगदीश कुमार जेएनयू के वाइस चांसलर थे. जिन्हें दो दिन पहले UGC का चेयरमैन बनाया गया है.
जगदीश कुमार की जगह लेंगी प्रोफेसर शांतिश्री
वहीं जेएनयू के कुलपति प्रो एम जगदीश कुमार आज विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के नये चेयरमैन का कार्यभार संभालेंगे. प्रोफेसर शांतिश्री, जगदीश कुमार की जगह लेंगी. जारी नोटिस के मुताबिक, शांतिश्री धूलिपुडी का कार्यकाल पांच साल का होगा. जिस दिन से शांतिश्री ऑफिस ज्वाइन करेंगी. उस दिन से उनका कार्यकाल शुरू होगा.
Savitribai Phule University VC Santishree Dhulipudi Pandit appointed as JNU Vice Chancellor: Ministry of Education
— Press Trust of India (@PTI_News) February 7, 2022
पुणे विश्वविद्यालय की प्रोफेसर रही हैं शांतिश्री धूलिपुडी पंडित
यह पहली बार है जब देश के इस प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय की कमान किसी महिला वाइस चांसलर के पास होगी. अभी तक JNU में 12 कुलपति पुरुष ही रहे हैं. प्रोफेसर शांतिश्री धूलिपुडी पंडित सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय में राजनीति एवं लोक प्रशासन विभाग की प्रोफेसर रही हैं. शांतिश्री ने JNU से फिलॉसफी में मास्टर्स और पीएचडी की डिग्री ली है. उन्होंने 1988 में गोवा यूनिवर्सिटी से टीचिंग करियर की शुरुआत की थी. उनके पास व्यापक अनुभव है.
इसे भी पढ़े : झारखंड में बीते 3 साल में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प की 12 बड़ी घटनाएं हुईं
Leave a Reply