Ranchi: हजारीबाग और कोडरमा जिले में रविवार (6 फरवरी) को मूर्ति विसर्जन को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई. यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी राज्य के अगल-अलग जिले में साल 2018 से लेकर अबतक दो गुटों के बीच हिंसक झड़प की 12 बड़ी घटनाएं हुई हैं. जाने कब-कब हुई दो गुटों के बीच हिंसक झड़प की घटनाएं.
इसे भी पढ़ें –आदित्यपुर : सरस्वती पूजा में लगे म्यूजिक सिस्टम को खोल रहे युवक की 11 हजार वोल्ट की चपेट में आने से मौत
पिछले तीन साल में दो गुटों के बीच 12 हिंसक झड़प की घटनाएं हुईं
6 फरवरी 2022: कोडरमा जिला के मरकच्चो थाना क्षेत्र के उत्तरी पंचायत कर्बलानगर में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों के लोगों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इसमें आठ लोग घायल हो गए, इसमें एक बच्चे को भी चोट आयी थी.
6 फरवरी 2022: हजारीबाग जिले के बरही अनुमंडल क्षेत्र के दुलमाहा में रंजिश में दो गुटों के बीच खूनी झड़प हो गई. इसमें 28 वर्षीय रूपेश की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हजारीबाग, कोडरमा गिरिडीह और चतरा जिले में इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है.
06 जनवरी 2020: रांची के कांके के स्व. लक्ष्मण महतो चौक पर लगे शिलापट्ट परनारा लिखने को लेकर जमकर बवाल हुआ था. मामला इतना बढ़ गया कि दो गुटों के लोग आपस में भिड़ गए थे. दोनों ओर से जमकर मारपीट और आगजनी हुई थी.
23 जनवरी 2020: लोहरदगा में नागरिकता CAA और NRC को लेकर अमलाटोली में इसके समर्थन में निकाले गये थे. जुलूस पर पत्थरबाजी से अफरा-तफरी मच गई. उपद्रवियों ने जुलूस पर पत्थर और पेट्रोल बम चलाये थे. जिसके बाद कई दिनों तक लोहरदगा में कर्फ्यू लगा था.
09 अप्रैल 2020: गुमला जिले में दो समुदाय में कोरोना की अफवाह के चलते मारपीट हुई थी. जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी. घटना सिसई थाना क्षेत्र की कुदरा और सिसई बस्ती में हुई थी.
20 अगस्त 2021: बोकारो के चास तेलीडीह का दास टोला में दो पक्षों के टकराहट में रणक्षेत्र बन गया था. प्रवचन सुन रहे लोग व मनसा मूर्ति विसर्जन के लोग आपस में भीड़ गए. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट व पत्थरबाजी हुई, जिसमें दोनों पक्षों की ओर से लगभग आधा दर्जन लोग जख्मी हुए थे.
01 अगस्त 2020: हजारीबाग के कटकमदाग थाना क्षेत्र में दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर झड़प हो गयी थी. उपद्रवियों के द्वारा आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. दोनों गुटों के बीच हुए पथराव में सदर इंस्पेक्टर घायल हो गये थे.
07 अप्रैल 2019: पलामू जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र मं दो गुटों में हिंसक झड़प हो गयी थी. घटना में बुजुर्गों सहित डेढ़ दर्जन ग्रामीण जख्मी हो गये थे. इनमें गंभीर रूप से जख्मी एक महिला सहित चार लोगों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.
14 अप्रैल 2019: रामगढ़ के रजरप्पा थाना क्षेत्र के सिलनी गांव में धार्मिक के जुलूस पर एक गुटों के लोगों द्वारा पत्थरबाजी और झड़प की घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ था. गांव में धारा 144 लगा दिया गया था.
15 मई 2019: रांची के रातू थाना क्षेत्र के सिमलिया फुटकलटोली और गायत्री नगर में दो गुटों के बीत झड़प हो गयी थी. चोरी करने की घटना को लेकर मारपीट हुई. मामला इतना बढ़ गया कि लोगों ने पथराव किया और वाहनों में आग लगा दी थी.
06 दिसंबर 2018: हजारीबाग के लक्ष्मी सिनेमा हॉल के पास दो गुटों में झड़प हो गयी थी. इस दौरान दोनों गुटों के बीच जम कर पथराव हुआ. उत्तेजित भीड़ ने कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया और एक दुकान में आग लगाने की भी कोशिश की थी.
20 अक्टूबर 2018: पलामू जिले चैनपुर थाना इलाके के चांदो गांव में दुर्गा पूजा की मूर्ति विसर्जन के दौरान रूट में बदलाव किए जाने को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया था. विवाद के बाद दोनों गुटों में जमकर झड़प हुई और पत्थरबाजी भी की. इस दौरान चार दुकानों को भीड़ ने आग के हवाले कर दिया था.
इसे भी पढ़ें –माली में फंसे झारखंड के 33 मजदूरों में से 7 की मंगलवार को होगी वतन वापसी
Leave a Reply