Simdega : नशा कारोबार के खिलाफ सिमडेगा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. एसपी शम्स तबरेज के निर्देश पर पुलिस की टीम ने गुरुवार को वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. बोलबा थाना पुलिस टीम ने 38 लाख रुपया के गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में सुन्दरगढ़ जिला निवासी मनीष कुमार साहू और सम्बलपुर निवासी देवेन्द्र सबर शामिल है.
इसे भी पढ़ें – ISIS का खुरासान ग्रुप भारत में हमले की रच रहा है साजिश, खुफिया एजेंसियां अलर्ट
ओडिसा से नेपाल ले जाया जा रहा था गांजा
तस्करों के द्वारा 77 किलो गांजा की खेप को महिन्द्रा बोलेरो पिकअप वाहन के बॉक्स में छुपाकर ओडिसा से नेपाल ले जाया जा रहा था. वाहन चेकिंग के दौरान बोलबा पुलिस टीम ने थाना गेट के पास सफेद रंग का महिन्द्रा बोलेरो पिकअप को रूकने का ईशारा किया. लेकिन तस्करों ने गाड़ी और तेज करके भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ा.
इसे भी पढ़ें –पोटका के वरिष्ठ भाजपा नेता लक्खी कुंडू का निधन, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी व मेनका सरदार ने जताया शोक
गाड़ी पर दो नम्बर प्लेट मिले
तलाशी लेने पर गाड़ी पर दो नम्बर प्लेट मिले. तलाशी के दौरान पिकअप वाहन के डाला के नीचे एक गुप्त बॉक्स में भारी मात्रा में गांजा का पैकेट मिला. पूछने पर दोनों ने बताया कि सम्बलपुर उडीसा से गांजा का खेप लेकर झारखण्ड एवं बिहार राज्यों के रास्ते नेपाल तक ले जा रहे थे.
इसे भी पढ़ें –चक्रधरपुर रेल हादसा: पैतृक गांव बड़ाबांबो में एक ही परिवार के चारों मृतकों का हुआ अंतिम संस्कार
[wpse_comments_template]