Jamshedpur : पोटका विधानसभा क्षेत्र के वरीय भाजपा नेता लक्खी कुंडू का गुरुवार की सुबह आकस्मिक निधन हो गया. वे झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक सदस्य व झारखंड आंदोलनकारी थे. बाद में वे भाजपा में शामिल हो गए थे. वे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के काफी करीबी थे. उनके निधन की सूचना मिलते ही प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी और पोटका की पूर्व विधायक मेनका सरदार दिवंगत भाजपा नेता लक्खी कुंडू के हल्दीपोखर स्थित घर पहुंचकर शोक जताया. इस दौरान भाजपा नेताओं ने दिवंगत लक्खी कुंडू के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
इसे भी पढ़ें : टाटा स्टील फाउंडेशन ने ’मानसी’ के लिए जीता ब्रिक्स सॉल्यूशंस फॉर एसडीजी अवार्ड
षाड़ंगी ने कहा कि लक्खी कुंडू की कर्तव्यपरायणता और भाजपा के प्रति समर्पण उल्लेखनीय था. ऐसे समर्पित कार्यकर्ताओं के बूते ही भाजपा मजबूत हुई. पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी और मेनका सरदार ने भी उनके निधन को पोटका भाजपा के लिए अपूर्णीय क्षति बताया और कहा कि उनके रिक्त स्थान की पूर्ति निकट भविष्य में अत्यंत कठिन है। निधन की सूचना मिलते ही पहुंचें भाजपा नेताओं में जिला पार्षद सुदीप्तो डे राणा, जिला मंत्री गणेश सरदार, पूर्व मुखिया उपेंद्रनाथ सरदार, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष जादूपति गोप, मंडल अध्यक्ष सुदीप डे, घासीराम सरदार , समाजसेवी दुलाल मुखर्जी, तपन पलीत, आस्तिक महतो सहित काफी संख्या में भाजपाई और अन्य दलों एवं स्थानीय लोग मौजूद थे.
[wpse_comments_template]