Bokaro : बोकारो जिले के चर्चित शिव मंदिर चिरका धाम में आज सुबह एक बड़ा नाग सांप निकला. इससे मंदिर परिसर में हलचल मच गयी. मंदिर के पुजारी ने बताया कि मंदिर में तीन बार नाग सांप ने दर्शन दिये हैं. जिसके बाद पूरे इलाके में माहौल भक्तिमय हो गया है. पुजारी ने बताया कि नाग निकलने की खबर मिलते ही सैकड़ों श्रद्धालु मंदिर परिसर में दर्शन करने आये.
मंदिर परिसर में दो दिन पहले निकला था अजगर
नाग सांप के दर्शन से श्रद्धालु काफी भाव विभोर हैं. मंदिर परिसर भगवान शिव के जयघोष से गुंजायमान हो उठा है. पुजारी ने बताया कि पहली सोमवारी को मंदिर के पेड़ के पास सांप निकला था. दो दिन पहले भी अजगर निकला था. आज सुबह उदय बाबा की कुटिया में नाग सांप निकला. सभी श्रद्धालु नाग के दर्शन करने आये.
सावन में नाग के दर्शन होना शुभ
लोगों की ऐसी मान्यता है कि सावन माह में शिव मंदिर में नाग सांप के दर्शन होना शुभ है. श्रद्धालुओं ने बताया कि सांप शिवलिंग से लिपटा हुआ था. सांप किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा रहा है. लगातार नाग सांप के दर्शन हो रहे हैं. लोगों ने कहा कि दर्शन देने के बाद सांप मंदिर से जंगल की तरफ चला जाता है.
Leave a Reply