इसे भी पढ़ें : Tokyo">https://lagatar.in/tokyo-olympics-indias-star-boxer-lovlina-borgohain-lost-to-turkeys-busenaz-in-the-semi-finals/123626/">Tokyoप्रधानमंत्री कौशल विकास योजना यानि: - जुमले देने में PM का कौशल - विकास के नाम पर धोखा - सरकार की ‘रोज़गार मिटाओ’ परियोजना#PMKVY">https://twitter.com/hashtag/PMKVY?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#PMKVY
">https://t.co/OLHv0MOTAS">pic.twitter.com/OLHv0MOTAS
pic.twitter.com/OLHv0MOTAS
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August">https://twitter.com/RahulGandhi/status/1422758718949793794?ref_src=twsrc%5Etfw">August
4, 2021
Olympic : बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन सेमीफाइनल में तुर्की की बुसेनाज से हारीं, मिलेगा कांस्य पदक
भारतीय जमीन चीन को सौंप दी, हम इसे कब वापस लेने का जा रहे हैं?
राहुल ने आज अपने ट्वीट के साथ एक खबर भी शेयर की है जिसमें बताया गया है कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ने पिछले छह साल में 50 फीसदी से कम युवाओं को नौकरी दी. बता दें कि सोमवार को भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर राहुल ने केंद्र सरकार पर हल्ला बोला था. उन्होंने चीन को लेकर सरकार के रुख पर सवाल खड़े किये. कांग्रेस नेता ने अपने ट्वीट में लिखा था, मिस्टर मोदी और उनके चहेतों ने हजारों किलोमीटर भारतीय जमीन चीन को सौंप दी है. हम इसे कब वापस लेने का जा रहे हैं? उन्होंने इस ट्वीट के साथ एक खबर भी अटैच की थी जिसमें भारत और चीन के बीच सीमा मु्द्दे पर 12वें दौर की सैन्य बातचीत बिना किसी निष्कर्ष के खत्म होने का जिक्र है. इसे भी पढ़ें : प्रवर्तन">https://lagatar.in/enforcement-directorate-arrests-businessman-gautam-thapar-accused-of-misappropriating-rs-467-crore/123565/">प्रवर्तननिदेशालय ने बिजनेसमैन गौतम थापर को गिरफ्तार किया, 467 करोड़ की हेराफेरी का आरोप