Search

राहुल गांधी का निशाना मोदी पर, ट्वीट  किया, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना यानि, जुमले देने में PM का कौशल

NewDelhi :  प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना यानि..जुमले देने में PM का कौशल..विकास के नाम पर धोखा और सरकार की रोज़गार मिटाओ परियोजना. यह ट्वीट कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को किया है.  राहुल ने केंद्र की महत्‍वाकांक्षी प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना को लेकर पीएम मोदी  पर निशाना साधा है. जान लें कि राहुल गांधी  नरेंद्र मोदी सरकार पर लगातार हमलावर हैं. कोरोना टीकाकरण अभियान या इस महामारी को नियंत्रित करने में सरकार की कथित नाकामी, जरूरी दवाओं की कालाबाजारी, ईंधन की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी, या फिर चीन से सीमा विवाद का मुद्दा, राहुल ने सरकार को हर मुद्दे पर  कटघरे में खड़ा किया है. इसे भी पढ़ें : Tokyo">https://lagatar.in/tokyo-olympics-indias-star-boxer-lovlina-borgohain-lost-to-turkeys-busenaz-in-the-semi-finals/123626/">Tokyo

Olympic  : बॉक्सर  लवलीना बोरगोहेन सेमीफाइनल  में तुर्की की बुसेनाज से हारीं, मिलेगा कांस्य पदक

भारतीय जमीन चीन को सौंप दी, हम इसे कब वापस लेने का जा रहे हैं?

राहुल ने आज अपने ट्वीट के साथ एक खबर भी शेयर की है जिसमें बताया गया है कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ने पिछले छह साल में 50 फीसदी से कम युवाओं को नौकरी दी. बता दें कि  सोमवार को भारत-चीन सीमा विवाद  को लेकर राहुल ने केंद्र सरकार पर हल्ला बोला था. उन्‍होंने  चीन को लेकर सरकार के रुख पर सवाल खड़े किये. कांग्रेस नेता ने अपने ट्वीट में लिखा था,  मिस्‍टर मोदी और उनके चहेतों ने हजारों किलोमीटर भारतीय जमीन चीन को सौंप दी है. हम इसे कब वापस लेने का जा रहे हैं? उन्‍होंने इस ट्वीट के साथ एक खबर भी अटैच की थी जिसमें भारत और चीन के बीच सीमा मु्द्दे पर 12वें दौर की सैन्‍य बातचीत बिना किसी निष्‍कर्ष के खत्‍म होने का जिक्र है. इसे भी पढ़ें :  प्रवर्तन">https://lagatar.in/enforcement-directorate-arrests-businessman-gautam-thapar-accused-of-misappropriating-rs-467-crore/123565/">प्रवर्तन

निदेशालय ने बिजनेसमैन गौतम थापर को गिरफ्तार किया, 467 करोड़ की हेराफेरी का आरोप

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया पर परोक्ष रूप से हमला बोला 

रविवार को कोरोना वैक्‍सीन के मसले पर राहुल ने केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया पर परोक्ष रूप से हमला बोला था. उन्‍होंने एक ट्वीट में लिखा था, व्हेयर आर वैक्सीन्स हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किया,  जुलाई चला गया है, टीकों की कमी नहीं गयी.  इसके जवाब में मांडविया ने राहुल पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था, ‘भारत में जुलाई महीने में 13 करोड़ से अधिक टीके लगाये गये हैं .इस माह इसमें और तेजी आने वाली है. इस उपलब्धि के लिए हमें अपने स्वास्थ्यकर्मियों पर गर्व है. अब तो उन पर और देश पर आपको भी गर्व होना चाहिए. Nivedita: [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp