Ranchi : कोरोना संक्रमण के कारण लेट चल रहे सरकारी योजनाओं के बीच बजट निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है. झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से रांची सहित सभी जिलों को पत्र भेजा गया है. निदेशक माध्यमिक शिक्षा की तरफ से भेजे गए पत्र में जिलों से योजना और गैर योजना मद में खर्च होने वाली राशि के आधार पर बजट निर्माण के लिए जानकारी मांगी गयी है. संबंधित पत्र के आलोक में विभिन्न जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की ओर से प्रपत्र भेजकर विद्यालयों से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है.
इसे भा पढ़ें- छठ बाजार : मध्यम वर्ग पर कोरोना और त्योहारों की दोहरी मार
7 दिनों में मांगी गई सूचना
भेजे गए पत्र का हवाला देते हुए अलग-अलग जिलों की ओर से विद्यालयों को विपत्र भेजा गया है. इसमें शिक्षक छात्र अनुपात से लेकर संख्या सहित अलग-अलग विवरण उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है. कई जिलों में इसके लिए विद्यालयों को अधिकतम 7 दिनों का समय दिया गया है।
कई जिलों में प्रक्रिया भी शुरु
पत्र में कहा गया है कि झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अंतर्गत संचालित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की तरफ से वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट योजना एवं गैर योजना मद के लिए संबंधित जानकारी अपेक्षित है. कई जिलों में विद्यालयों की ओर से संबंधित विवरण को भरकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को भेजने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है.
इसे भा पढ़ें- छठ महापर्व में खरना का है अपना अलग महत्व