Kolkata: फेक ट्वीट किए जाने को लेकर तृणमूल कांग्रेस की सांसद काकोली घोष दस्तीदार के खिलाफ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि काकोली ने उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर ट्वीट किया है. घोष ने तृणमूल सांसद के खिलाफ मानहानि की कार्रवाई करने की बात कही है.
बता दें कि तृणमूल सांसद ने ट्वीट कर दावा किया कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि मतुआ समुदाय नागरिकता को लेकर भाजपा से ब्लैकमेल कर रही है. इसीलिए अगर यही रवैया रहा तो हमें मतुआ का वोट नहीं चाहिए. दूसरी ओर घोष का कहना है कि जो बात हमने कही ही नहीं है उसे गलत तरीके से प्रचारित किया जा रहा है.
संवाददाता सम्मेलन में घोष ने कहा कि काकोली ने साइबर अपराध किया है. मेरे नाम से गलत ट्वीट कर अफवाह फैलाने का काम वे कर रहे है. उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानता कि तृणमूल सांसद का ट्विटर कौन चला रहा है. उन्होंने इशारा किया कि लगता है प्रशांत किशोर की कंपनी आईपैक तो तृणमूल सांसद का टि्वटर नहीं चला रहा है. घोष ने कहा कि एक सांसद के संदर्भ में इस प्रकार का गलत प्रचार किया जा रहा है, उन्होंने यहां तक कहा कि पहले बंगाल की राजनीति में कभी इस तरह की चीजें नहीं देखी गई. इसीलिए हमें लगता है कि यह बंगाल की राजनीति का पतन हो रहा है.