LagatarDesk : घरेलू शेयर बाजार आज टूटकर बंद हुआ. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स ने कारोबार के शुरुआत में 50 हजार के आंकड़ा को पार कर लिया था. वहीं कारोबार के अंत में यह गिरकर 50 हजार के नीचे पहुंच गया. निफ्टी ने शुरुआत में 15 हजार का स्तर पार कर लिया था. कारोबार के अंत में ही उसने 15 हजार के स्तर पर बंद हुआ.
फार्मा और रियल्टी सेक्टर में रही तेजी
सेंसेक्स 291 अंकों की गिरावट के साथ 49,902 के स्तर पर समाप्त हुआ. वहीं निफ्टी भी 78 अंक टूटकर 15030 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में बैंक, फाइनेंशियल और ऑटो सेक्टर में बिकवाली की स्थिति देखने को मिली. हालांकि फार्मा और रियल्टी सेक्टर में लिवाली की स्थिति देखी गयी.
महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट रही
महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व और एचडीएफसी आज के टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल रहें. वहीं सनफार्मा, नेस्ले और बजाज ऑटो आज के टॉप गेनर की सूची में शामिल रहें. बुधवार को सेंसेक्स 150 अंकों की गिरावट के साथ 50045 के स्तर पर खुला था. वहीं निफ्टी भी करीब 40 अंकों टूटकर 15065 के स्तर पर खुला था. इसके पहले लगातार दो दिनों तक तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स करीब 850 अंक मजबूत हुआ था.
आज के टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में लॉर्जकैप शेयरों पर थोड़ा दबाव देखा गया. 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 10 शेयरों हरे निशान पर बंद हुए. जबकि 20 शेयर लाल निशान पर बंद हुए. आज के कारोबार में सनफार्मा, नेस्ले इंडिया, बजाज ऑटो, टेक महिंद्रा, SBI, एक्सिस बैंक, आरआईएल और डॉ रेड्डीज टॉप गेनर रहें. जबकि M&M, बजाज फिनसर्व, HDFC, एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल रहें.
दो दिनों की तेजी में निवेशकों की संपत्ति 5.78 लाख करोड़ बढ़ी
इस हफ्ते सोमवार और मंगलवार को शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली. इस तेजी से निवेशकों की संपत्ति में भारी बढ़ोतरी हुई. निवेशकों की संपत्ति में करीब 5,78,634 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है. इसमें मंगलवार का 2,74,908 करोड़ शामिल है. दो दिनों में बंबई में लिस्टेड सेंसेक्स में करीब 1,461 अंकों की बढ़ोतरी हुई. सेंसेक्स में करीब 3 फीसदी की तेजी रही.
[wpse_comments_template]