Jamshedpur : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कार्यालय में पिछले तीन महीनों में सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को शुक्रवार को यूनियन की ओर से विदाई दी गई. लगभग 20 कर्मचारी इसमें शामिल हुए, जिनका उनके क्षेत्र के कमेटी मेम्बर्स ने माला पहनाकर स्वागत किया. अध्यक्ष और महामंत्री द्वारा स्मृति चिन्ह देकर और शॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया गया. इस अवसर पर भारी संख्या में कमेटी मेंबर और एक्टिव मेंबर उपस्थित हुए. कई सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने अपने विचार को कार्यक्रम में रखा. उन्होंने यूनियन द्वारा किए जा रहे विदाई समारोह और लगातार मजदूर हित में कार्य करने को सराहा. तालमेल से बेहतर यूनियन चलाने की आशा व्यक्त की.
इसे भी पढ़ें : रेलवे की घोषणा: कोरोना काल से बंद स्टील एक्सप्रेस भी सात सितंबर से शुरू होगी
यूनियन के महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास हर एक मजदूर को मान सम्मान और इज्जत प्रदान करना है. हर व्यक्ति स्वाभिमान के साथ काम करे और सम्मान के साथ सेवानिवृत्त हो. सेवानिवृत्त होने के बाद समाज में सहयोग करें और यूनियन को भी वैचारिक रूप से सहयोग दें. अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें. अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते ने कहा कि आने वाले समय के तमाम चैलेंज को यूनियन पूरा करेगी. अंत में धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष शिव नारायण सिंह ने किया.
[wpse_comments_template]