के खिलाफ निगेटिव नैरेटिव सेट करने की कोशिश कर रही राज्य सरकार: दिलीप सैकिया

सादगी से मनाया जायेगा करम पर्व, कोविड के दिशा-निर्देशों का होगा पालन

Ranchi : करमा का त्योहार सादगी से मनाया जायेगा. पिछले साल की तरह इस साल भी करमा पर्व गांव घर तक ही सीमित रहेगा. यह निर्णय केंद्रीय सरना समिति और अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की बैठक में लिया गया. बैठक आरआईटी बिल्डिंग में हुई, जिसकी अध्यक्षता फूलचंद तिर्की ने की. इस दौरान तिर्की ने कहा कि करम पूजा में कोविड दिशा-निर्देशों का पालन किया जायेगा. लोग गांव घर में ही त्योहार मनायेंगे. समय आदि की जानकारी देते हुए तिर्की ने कहा कि रात आठ बजे सभी गांवों और अखड़ों में पूजा होगी. 18 सितंबर को व्रत तोड़ा जायेगा और 19 सितंबर को विधि-विधान से करमा विसर्जन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि करमा प्रकृति का त्योहार है. ऐसे में संस्कृति को जीवित रखने के लिए पर्व मनाना जरूरी है, नहीं तो संस्कृति नष्ट हो जायेगी. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/state-government-trying-set-negative-narrative-against-modi-dilip-saikia/">मोदी
के खिलाफ निगेटिव नैरेटिव सेट करने की कोशिश कर रही राज्य सरकार: दिलीप सैकिया
के खिलाफ निगेटिव नैरेटिव सेट करने की कोशिश कर रही राज्य सरकार: दिलीप सैकिया