Jamshedpur : खासमहल स्थित सदर अस्पताल में गायनिक वार्ड में भर्ती महिला के नवजात शिशु की मौत होने के बाद शुक्रवार को परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. परिजनों ने इस मामले में चिकित्सक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. हंगामा बढ़ता देख अस्पताल में तैनात होमगार्ड के जवानों ने मामले को शांत कराया. जानकारी के अनुसार जुगसलाई एमई स्कूल रोड के रहने वाले पवन कुमार ने अपनी पत्नी को प्रसव के लिए 24 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां महिला ने बच्चे को जन्म दिया. बच्चे की स्थिति ठीक नहीं होने के कारण महिला एवं बच्चा को अस्पताल में ही रखा गया था. बाद में बच्चे को एनएससीयू (बेबी केयर) में रखा गया. लेकिन उसकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ. उल्टे स्थिति बिगड़ती चली गई. जिसके बाद शुक्रवार को बच्चे ने दम तोड़ दिया. बच्चे के मरने की खबर परिजनों को मिलने के बाद वे हंगामा करने लगे. हंगामा बढ़ता देख होमगार्ड के जवानों एवं चिकित्साकर्मियों को परिजनों को शांत कराना पड़ा. परिजनों का आरोप है कि जन्म के बाद से बच्चे की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा था. अचानक उसे मृत घोषित कर दिया गया. इस मामले में लापरवाही बरती गई है.
लापरवाही की होगी जांच: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ. एके लाल ने बताया कि बच्चे की मौत होने के बाद परिजनों ने चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. इस मामले में जांच के निर्देश दिए गए हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि बच्चे का जन्म सीजर ऑपरेशन से हुआ था. जन्म के बाद बच्चा अंडरवेट था, साथ ही उसे सेप्सिस की भी शिकायत की. जिसके बाद उसे एनएससीयू में रखा गया था. उन्होंने कहा कि रोज की तरह आज भी बच्चे की मां उसे चम्मच से दुध पिला रही थी. उसी दौरान सरक गया. जिसके बाद बच्चे को सांस लेने में तकलीफ होने लगी. तुरंत चिकित्सकों ने प्रयास शुरू किया. इसी दौरान बच्चे की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि इस मामले में लापरवाही का आरोप लगाया गया है. जिसकी जांच के आदेश दिए गए हैं. इसकी जांच सदर अस्पताल के उपाधिक्षक डॉ एवीके बाखला करेंगे.
[wpse_comments_template]