Jamshedpur : टाटा स्टील ने जिला पुलिस की मदद से एमजीएम थाना क्षेत्र के भिलाई पहाड़ी के पास एनएच 33 पर संतोष लाइन होटल के पीछे बबन यादव टाल में छापा मारी की. वहां टाटा टिस्कॉन टीएमटी सरिया जब्त किया गया. टाटा टिस्कॉन के टीएमटी सरिया पूरे देश में वैध रूप से चैनल पार्टनरों के माध्यम से बेचे जाते हैं, जबकि चोरी का ये सरिया वैध सप्लाई चेन के माध्यम से बेचे जाने वाले टाटा टिस्कॉन सरिया की तुलना में कम कीमत पर बाजार में बेचे जाते हैं.
इसे भी पढ़ें : बेरमो : गोमिया में हाथी का तांडव, युवक को पटक-पटककर मार डाला
इसकी सूचना मिलने पर टाटा स्टील ने पुलिस के साथ संयुक्त छापेमारी की और लगभग 136.6 किलोग्राम वजन के लगभग चार टीएमटी सरिया जब्त किया. छापेमारी में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी हुई. इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 379 और 411 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
[wpse_comments_template]