Koderma : सामाजिक व युवाओं के हित में काम करने वाली टीम जेजे ने चंदवारा स्थित बांझेडीह फोरलेन में मातृ छाया मैराथन दौड़ का आयोजन किया. जिसमें लड़कों व लड़कियों ने अलग-अलग दौड़ लगाई. लड़कियों ने चंदवारा थाना के निकट बांझेडीह चौक से बांझेडीह पावर प्लांट स्थित डुमरडीहा चौक तक लगभग पांच किलोमीटर दौड़ लगाई. जबकि लड़कों ने बांझेडीह पावर प्लांट स्थित डुमरडीहा चौक से चंदवारा थाना के निकट बांझेडीह चौक से होकर पुनः बांझेडीह पावर प्लांट स्थित डुमरडीहा चौक तक लगभग नौ किलोमीटर दौड़ लगाये. महिला वर्ग में प्रीति कुमारी प्रथम, कोमल कुमारी द्वितीय व स्वीटी कुमारी तृतीय स्थान पर रही. जबकि पुरुष वर्ग में विकास कुमार महतो प्रथम, सागर कुमार मंडल द्वितीय व अर्श कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. सभी विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अथिति टीम जेजे के संस्थापक व यूथ आईकॉन जुगनू जयंत सिन्हा, होली चाइल्ड स्कूल झुमरी तिलैया की प्रिंसिपल प्रियंका ओझा, जिप सदस्य महेंद्र यादव, सासाराम के सांई नेत्रालय के निदेशक नितिन तिवारी, टीम जेजे के सदस्य नवनीत ओझा, बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता उमेश यादव, विस्थापित नेता अरुण यादव, पिपराडीह के पूर्व मुखिया धीरज कुमार, राजीव रंजन शुक्ला आदि ने विजेता प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार के रूप में 3100 रुपये नगद, प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 2100 नगद, प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में 1100 रुपये नगद, प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया. वहीं चौथे से 10वें स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व सांत्वना पुरस्कार दिया गया.
इसे भी पढ़ें : खादगढ़ा बस स्टैंड में तीन लोगों पर पत्थर से हमला, एक महिला की मौत, दो की हालत गंभीर
13 साल के अंकित, सुमित और 50 साल के शिवा दास ने चौंकाया
कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र रहे गुमो के 13 वर्षीय अंकित कुमार तिवारी, सरिया के 13 वर्षीय सुमित मंडल व चंदवारा के 50 वर्षीय शिवा दास, जो अपने जज्बे और हौसले से मैराथन पूरा कर लोगों को अचंभित कर दिया. मौके पर मुख्य अतिथि टीम जेजे के संस्थापक व यूथ आईकॉन जुगनू जयंत सिन्हा ने कहा कि टीम जेजे हमेशा युवाओं के हित में कार्य करती रही है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मैराथन दौड़ करवाने के पीछे युवाओं का शारीरिक व मानसिक विकास कर देश सेवा के लिए प्रेरित करना है. उन्होंने हमेशा युवाओं को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया. मौके पर चंदवारा थाना प्रभारी नितेश कुमार, उप प्रमुख प्रतिनिधि बिजेंद्र यादव, सूरज यादव, अरशद खान, सुरेंद्र यादव, भारत बक्शी, रवि पासवान, धीरज यादव, संदीप यादव, जैकी यादव, अमित यादव, पीयूष लोहानी, सूरज सिन्हा, रॉनी दत्ता, शशि पांडेय, अजय यादव, कुणाल, शुभम सौरभ गब्बर, चंदवारा पूर्वी के पूर्व मुखिया मो. नसीम, शहाबुद्दीन, टूकलाल दास, कुलवीर यादव, पिंटू दास, बबलू यादव, द्वारिका यादव, दिलीप दास, छोटेलाल मोदी, सफीक मियां सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : BIG BREAKING : चाईबासा में आईईडी चपेट में आने से सीआरपीएफ जवान घायल