Patna : बिहार विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक सीटें जीतने वाले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव आज शाम मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत नहीं करेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होने के पीछे कोई कारण नहीं बताया गया है लेकिन माना जा रहा है कि तेजस्वी की पार्टी ने मतों की गिनती में धांधली का आरोप लगाया था. इसी को लेकर विरोध दर्ज कराने के लिए वह समारोह में शिरकत नहीं कर रहे हैं.
राजद ने नीतीश कुमार को बताया कुर्सीवादी अंतर्यामी भिक्षुक
नीतीश कुमार के फिर से सीएम बनने को लेकर राजद ने उन पर तीखा कटाक्ष किया है. पार्टी ने ट्वीट कर व्यंग्य करते हुए कहा कि तीसरे दर्जे की पार्टी होने और थकने के कारण नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते थे. लेकिन वह मजबूर हैं. वह कुर्सीवादी अंतर्यामी भिक्षुक हैं.
इसे भी पढ़ें- सप्लाई वाटर पीने वाले हो जायें सावधान! शहर के किसी भी फिल्ट्रेशन प्लांट में नहीं होती बैक्टीरिया जांच
शाम करीब 4:30 बजे नीतीश कुमार एक बार फिर राज्य की बागडोर संभालेंगे. वह सातवीं बार राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. उनके साथ कई अन्य मंत्रियों के शपथ लेने की उम्मीद है. इस बार विधानसभा में भाजपा, जदयू से बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि नीतीश सरकार में भाजपा कोटे से दो उपमुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं. नीतीश के सभी कार्यकाल में भाजपा की ओर से उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को इस बार सरकार में शामिल नहीं किया जा सकता है. मोदी ने रविवार को खुद इस बारे में ट्वीट कर संकेत दे दिया था.
इसे भी पढ़ें-प्यास लगी तो हाथी ने टैंकर रुकवा कर पिया पानी