Dhanbad : कोयलांचल धनबाद के सिटी एसपी आर रामकुमार के कार्यालय में पदस्थापित एएसआई सुजीत कुमार सिंह की घर लौटने के क्रम में पड़ोसी ने जमकर पिटाई कर दी, जिसमें एएसआई को गंभीर चोटें आई हैं और इलाज के लिए उन्हे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें…नोटबंदी के हुए 4 साल, अब तक पटरी पर नहीं लौटी अर्थव्यवस्था
सुदामडीह पुलिस कर रही मामले की तफ्तीश
इसे भी देखें…
घायल एएसआई सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि वह शनिवार की देर रात वह ड्यूटी खत्म कर अपने सुदामडीह स्थित निर्माणाधीन आवास पर जा रहे थे वहां पहले से घात लगाकर बैठे पड़ोसी मृगेंद्र सिंह ने लाठी-डंडे और पिस्टल से उनपर हमला कर दिया. जिसमें सुजीत बुरी तरह से घायल हो गये. फिलफाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.बताते चलें कि धनबाद में लगातार जमीन विवाद में आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं.