Hazaribagh : वन विभाग और पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद काले हीरे का काला कारोबार नहीं थम रहा है. केरेडारी और बड़कागांव में एक बार फिर भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया गया है. केरेडारी पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से सात टन कोयला समेत एक टर्बो वाहन और एक टैक्टर को जब्त किया है. पताल पंचायत के मेढ़ी स्थित बुंडू जंगल से अवैध रूप से स्टॉक किए गए लगभग सात टन कोयला को मिनी टर्बो वाहन और टैक्टर पर लोड करने के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई. पुलिस को आते देख कोयला कारोबारी फरार हो गए. स्टॉक कोयला को कारोबारी मिनी ट्रक और टैक्टर के माध्यम से रांची के बुढ़मू प्रखंड क्षेत्र स्थित ईंट भट्ठों में खपाने की फिराक में थे.
इसे भी पढ़ें : भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों का बदला समय
थाना प्रभारी एनजी केरकेट्टा से मिली जानकारी के अनुसार कोयला तस्कर काफी दिनों से कोयला स्टॉक कर बुढ़मू क्षेत्र में खपाने की फिराक में थे. कोयला कारोबारियों के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी है. टर्बो वाहन रांची के उमेडंडा गांव का बताया जा रहा है. इधर बड़कागांव वन विभाग की औचक छापेमारी में जंगलों में डंप किए गए लगभग 90 टन अवैध कोयला बरामद किया गया. उसे जेसीबी मशीन से 10 ट्रैक्टर में लोडकर बड़कागांव वन विश्रामागार लाया गया. छापेमारी का नेतृत्व वन विभाग के एसीएफ एके परमार एवं रेंजर कमलेश सिंह ने किया. बड़कागांव वन क्षेत्र के इंदिरा, चिरवा जंगल एवं जोराकाठ से अवैध कोयला लोड कर लाया गया.
इसे भी पढ़ें : बुधवार को छात्र संगठनों का झारखंड बंद, पुलिस अलर्ट, छात्रों ने निकाला मशाल जुलूस
Leave a Reply