LagatarDesk: देश के विदेशी मुद्रा भंडार में एक बार फिर भारी उछाल आया है. RBI के आंकड़ों के अनुसार 18 दिसंबर को सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार 2.563 अरब डॉलर बढ़कर 581.131 अरब डॉलर हो गया. यह एक रिकार्ड है. उल्लेखनीय है कि 4 से 11 दिसंबर के बीच इसमें 77.8 करोड़ डॉलर की गिरावट आयी थी. इस साल जून महीने में विदेशी मुद्रा भंडार 500 अरब डॉलर थी और अक्टूबर महीने में यह 550 अरब डॉलर का आंकड़ा पार कर गया था.
इसे भी देखे:
फॉरेन करेंसी एसेट्स का विदेशी मुद्रा भंडार पर दिखा असर
RBI के अनुसार, 4 दिसंबर को खत्म सप्ताह में देश की फॉरेन करेंसी एसेट्स में वृद्धि हुई थी, जिसका असर विदेशी मुद्रा भंडार में भी देखने को मिल रहा है. फॉरेन करेंसी एसेट्स में अमेरिकी डॉलर को छोड़कर पाउंड, यूरो और अन्य मुद्राओं को जोड़ा गया है. फॉरेन करेंसी एसेट्स की मूल्यांकन भी डॉलर में की जाती है. समीक्षा के आखिरी सप्ताह में देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य 1.008 अरब डॉलर से बढ़कर 37.020 अरब डॉलर के स्तर पर आ गया है.
इसे भी देखे:
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की Drawing Rights में भी वृद्धि
RBI के सप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, देश को अंतरराष्ट्रीय मु्द्रा कोष (IMF) में मिला Special Drawing Right 1.2 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 1.515 अरब डॉलर हो गया है. IMF के पास जमा मुद्रा भंडार भी 16 करोड़ डॉलर से 4.870 अरब डॉलर हो गया है.
इसे भी पढ़ें:रांची : पिता की नासाज़ सेहत का हाल जानने पहुंचे तेजप्रताप यादव ने नीतीश पर बोला हमला
RBI हर हफ्ते जारी करती है आंकड़े
पिछले साल के आखिरी सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार में 2 अरब डॉलर की बढ़त दर्ज किया गया था. बता दें कि RBI हर हफ्ते ये आंकड़े जारी करता है. विदेशी मुद्रा भंडार एक या एक से ज्यादा मुद्रा में रखे जाते हैं. आमतौर पर डॉलर या यूरो में रखा जाता है.
इसे भी पढ़ें:लातेहारः CRPF जवान ने खुद को मारी गोली, पढ़ें क्यों हुई यह घटना