LagatarDesk: फिल्म जगत में अपना मुकाम बनाना आसान नहीं होता है. बॉलीवुड में ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है. इनमें से बहुत सी अभिनेत्रियों ने शादी के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूरी बना ली है.
इसे भी पढ़ें:रिसेप्शन में कुछ इस अंदाज में नजर आये गौहर और जैद
आइये जानते हैं ऐसी ही एक्ट्रेसेज के बारे में
सायरा बानो
एक्ट्रेस सायरा बानो और दिलीप कुमार की जोड़ी बॉलीवुड के बेमिसाल जोड़ियों में से एक हैं. सायरा ने ‘पड़ोसन’, ‘जंगली’ और ‘झुक गया आसमान’ जैसी फिल्मों में शानदार एक्टिंग की. इसके बावजूद 22 साल की छोटी उम्र में ट्रैजिडी किंग दिलीप कुमार के साथ शादी कर के एक्टिंग से विदा ले लिया.

मुमताज
बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री मुमताज ने अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता है. इनकी अदाकारी का हर कोई दीवाना हुआ सकता था. इन्होंने अपने फिल्मी कैरियर में कई सुपरहिट फिल्में की है. इसमें से दो रास्ते, अपनी कसम, खिलौना और रोटी जैसी कई फिल्मों में शानदार अभिनय किया है. इस अभिनेत्री ने बिजनेसमैन मयूर माधवानी से शादी की. शादी के बाद वो लंदन में रहने लगी. मुमताज के पास भारतीय और ब्रिटिश दोनों देशों की नागरिकता है.

सेलिना जेटली
एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने बॉलीवुड में कुछ खास कमाल तो नहीं किया, लेकिन उन्होंने फैशन जगत की दुनिया में खूब नाम कमाया है. सेलिना ने 2001 में फेमिना मिस इंडिया कांटेस्ट में इस खिताब को अपने नाम किया था. इन्होंने 2011 में अमेरिका बेस्ड बिजनेस मैन पीटर हॉग से शादी कर अमेरिका में रहने लगी.

असिन
बॉलीवुड में असिन ने ‘गजनी’, ‘रेडी’, ‘खिलाड़ी 786’ और ‘हाउसफुल 2’ जैसी सक्सेसफुल फिल्में दी हैं. इसके साथ ही वो साउथ फिल्म इंडस्ट्री का भी जाना-माना नाम है. वर्ष 2016 में असिन ने माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा से शादी कर ली. शादी के बाद उन्होंने अपना एक्टिंग करियर छोड़ दिया. असिन ने पिछले साल अक्टूबर में एक बेटे को जन्म दिया.

भाग्यश्री
भाग्यश्री की पहली फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ थी. इसकी ब्लॉकबस्टर सक्सेस के बाद वो अचानक बॉलीवुड इंडस्ट्री से गायब हो गयी थी. भाग्यश्री ने 19 साल की उम्र में शादी कर ली. पहली ही फिल्म से भाग्यश्री को जो नाम और शोहरत मिली थी, वैसा बहुत कम लोगों के नसीब में होता है, लेकिन भाग्यश्री ने बिजनेसमैन हिमालय डसानी के साथ सेटल होना बेहतर समझा.

नीतू सिंह
नीतू सिंह अपने टाइम की सक्सेसफुल एक्ट्रेस थीं. उन्होंने बतौर लीड एक्ट्रेस लगभग 20 फिल्मों में काम किया. 21 वर्ष की उम्र में ऋषि कूपर को डेट करने के बाद शादी के बंधन में बंध गईं. नीतू कपूर की गिनती बॉलीवुड की अच्छी अभिनेत्रियों में होती थी, इसके बावजूद जब उन्होंने करियर के बदले शादी करने का फैसला लिया.

नम्रता शिरोडकर
‘वास्तव’ और ‘ब्राइड एंड प्रीज्युडिस’ जैसी फिल्मों में दमदार एक्टिंग करने वाली नम्रता शिरोडकर की गिनती उन ग्लैरमरस अभिनेत्रियों में होती थी, जिनके लाखों दीवाने थे. नम्रता ने वर्ष 1993 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीता था. साउथ इंडिया के सुपरस्टार महेश बाबू से शादी करने के बाद नम्रता अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गईं. फिलहाल नम्रता पति महेश और दो बच्चों के साथ बेहद खुश हैं.
इसे भी पढ़ें:रांची : पिता की नासाज़ सेहत का हाल जानने पहुंचे तेजप्रताप यादव ने नीतीश पर बोला हमला
