इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/the-condition-of-the-birsa-bridge-in-dhanbad-is-dilapidated-it-can-happen-at-any-time/86190/">धनबाद
के बिरसा पुल की स्थिति जर्जर, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
नवनिर्मित समाहरणालय भवन में व्यवस्था
नया समाहरणालय भवन तीन माले का है. ग्राउंड फ्लोर पर कंट्रोल रूम, समाज कल्याण विभाग, जिला परिवहन कार्यालय, जिला निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय है. पहले माले पर डीसी कार्यालय मीटिंग हॉल, कॉन्फ्रेंस हॉल, एसपी कार्यालय, एडिशनल कलेक्टर कार्यालय, स्थापना और नजारत कार्यालय निर्धारित है. दूसरे फ्लोर पर डीडीसी, एनआरईपी, ग्राम्य अभियंत्रण संगठन, आबकारी विभाग, पंचायती राज, कृषि, पशुपालन, पीएचइडी, डीआरडीए कार्यालय के लिए निर्धारित है. तीसरे तल्ले पर शिक्षा, श्रम, राष्ट्रीय बचत, सड़क निर्माण, भवन निर्माण, पीएचइडी और जिला उद्योग केंद्र कार्यालय के लिए निर्धारित है. भवन में चार लिफ्ट और दो सीढ़ियों का प्रावधान किया गया है. इसे भी पढ़ें- रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-dc-inaugurated-the-model-vaccination-center-built-in-school/86264/">रामगढ़में बनाये गए मॉडल टीकाकरण केंद्र का उपायुक्त ने किया शुभारंभ
नया समाहरणालय भवन पानी-पानी हुआ
बारिश के पानी से पूरे कार्यालय का कमरा भर जाने के बाद कर्मियों के बीच अफरा-तफरी मच गई. सभी कार्यालय के कर्मचारी यह जानने का प्रयास करने लगे कि, केवल इसी कमरे में इस तरह दीवार से पानी निकल रहा है, या अन्य जगहों पर भी ऐसी स्थिति है. इसी दौरान पता चला कि केवल पंचायती राज ही नहीं बगल के निर्वाचन कार्यालय में भी बारिश का पानी कमरे में घुस रहा है. बड़ी मुश्किल से फाइलों को बचाया जा सका. समाहरणालय के कर्मियों ने भवन की गुणवत्ता पर कई सवाल खड़े किए हैं. इसे भी पढ़ें- LAGATAR">https://lagatar.in/sdo-ordered-an-inquiry-on-the-complaint-of-not-getting-material-money-to-the-beneficiary-under-mnrega-scheme/86315/">LAGATARIMPACT: मनरेगा योजना में लाभुक को मेटेरियल का पैसा नहीं मिलने की शिकायत पर एसडीओ ने दिया जांच का आदेश [wpse_comments_template]