Koderma: कोडरमा रेलवे कॉलोनी के पास चोरी की घटना का मामला सामने आया है. घटना रेलवे कॉलोनी के पावर हाउस के पास स्टोर रूम की है, जहां रेल सामान चोरी होने का मामला बताया जा रहा है. रेलवे संवेदक मुकेश यादव ने कहा कि सुबह जब वे अपने स्टोर रूम में गए तो स्टोर रूम के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था.
इसे भी पढ़ें- रांची : शिक्षा विभाग के क्लर्क ने हथौड़ी से मारकर की पत्नी की हत्या, 5 महीने पहले एसीबी ने किया था गिरफ्तार
कॉपर का था अर्थिंग प्लेट
कहा कि अंदर जाकर देखने पर स्टोर रूम में रखा कॉपर का 23 पीस अर्थिंग प्लेट गायब था. इसके अलावा 200 मीटर कॉपर स्क्वायर केबल समेत रेलवे में लगने वाला अन्य सामान भी गायब था. बताया कि चोरी हुए सामानों की अनुमानित कीमत 2 लाख रुपये है. कहा कि बिहारशरीफ के शेखपुरा रेल लाइन का कार्य चल रहा है. इसके लिए सामान यहां रखा गया था. चोरी की घटना की सूचना जीआरपी कोडरमा को दे दी गई है.
इसे भी पढ़ें- रांची: बाल सुधार गृह में पुलिस का छापा, मोबाइल, सिगरेट समेत कई अन्य सामान बरामद
Leave a Reply