Ranchi: डीएवी नंदराज पब्लिक स्कूल, बरियातू में तीन दिनों तक विभिन्न शैक्षणिक विषयों पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें डीएवी नंदराज,बरियातू, डीएवी नंदराज मोडर्न पब्लिक स्कूल,लालपुर और महात्मा एनडी ग्रोवर डीएवी पब्लिक स्कूल,बुंडू के शिक्षक,प्राचार्य और हेड मिस्ट्रेस उपस्थित थे. दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला की शुरूआत की गई. सभा को संबोधित करते हुए निदेशक एलआर सैनी ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 भारतीय सभ्यता-संस्कार- संस्कृति के प्रति सही दृष्टिकोण बनाएगा. साथ ही वैश्विक समस्याओं से लड़ने और भविष्य बनाने में मददगार सिद्ध होगा. साथ ही भारत को विश्व गुरु बनाने में कारगर भूमिका निभाएगा.

इसे भी पढ़ें-खून दिलाने के नाम पर फिर मरीज से ठगी, चार हजार में हुआ था खून का सौदा

विद्यालय के प्राचार्य रवि प्रकाश तिवारी ने कहा कि एक सही निर्णय जीवन बदल देता है. सेमिनार तराशने का काम करता है. बार-बार कार्यशाला का आयोजन गति और निखार लाता है. आप जितना कुशल बनेंगे बच्चे उतने ही आगे बढ़ेंगे. शिक्षक बच्चों को ध्यान में रखकर नए पाठ्यक्रम बनाएं. त्रिद्विवसीय कार्यशाला का समापन गुरूवार को किया गया.
